नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखा हमला किया. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी देश के खिलाफ काम कर ही है. उनकी विचारधारा 'गद्दार' वाली है. भाजपा नेता ने मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी के साथ 'विशेष व्यवहार' करने के लिए कांग्रेस पार्टी पर हमला किया. उन्होंने कांग्रेस पर न्यायपालिका पर दबाव डालने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रासंगिक बने रहने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
पढ़ें : अयोध्या के संत संजय दास की पेशकश, कहा- अगर चाहें तो हनुमानगढ़ी में रह सकते हैं राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि पार्टी ने पिछड़े वर्गों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही वह पार्टी है जो हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी का सबूत मांगती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमारे सैनिकों को चीन द्वारा पीटे जाने की बात कहते हैं. सिंधिया ने राहुल गांधी पर सीधा हमला किया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस के पास कोई विचारधारा नहीं रह गयी है. संयोग से सिंधिया लंबे समय तक कांग्रेस में रहे और गांधी के करीबी सहयोगी माने जाते थे.
पढ़ें : Rahul Gandhi: संसद के फैसले को संसद को ही रद्द करना होगा- अधिवक्ता दुबे