दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम में कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार : रंजीता रंजन - assam assembly polls

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीता रंजन ने कहा कि पश्चिम बंगाल एवं असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान जनता का मूड कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों के पक्ष में दिखा. उन्होंने दावा किया कि असम में भाजपा सत्ता से बाहर होने जा रही है. यहां महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने और क्या कहा, खबर में पढ़िए.

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीता रंजन
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीता रंजन

By

Published : Apr 1, 2021, 7:05 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता रंजन का कहना है कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन का प्रदर्शन पहले से काफी अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी से भाजपा घबराई हुई है. इसलिए बार-बार कह रही है कि नंदीग्राम से ममता बनर्जी हार रही हैं. हम लोगों को लगता है कि ममता बनर्जी नंदीग्राम से जीतेंगी.

उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजों के बाद जरूरत पड़ने पर भाजपा को रोकने के लिए टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस मिलकर सरकार बना सकते हैं. इस पर निर्णय कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व करेगा.

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीता रंजन

पढ़ेंःकोकराझार में पीएम मोदी बोले- असम के लोगों को महाझूठ से सतर्क रहना है

उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी के जरिए केंद्र की मोदी सरकार ने देश को तबाह कर दिया है. देश में बेरोजगारी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. मोदी सरकार ने हर सेक्टर का निजीकरण कर बेचने का काम किया है. इसलिए, हम लोग कभी नहीं चाहेंगे कि देश या किसी भी राज्य में भाजपा की सरकार बने. हम लोग भाजपा के सख्त विरोधी हैं.

बता दें कि बंगाल में कांग्रेस का लेफ्ट से गठबंधन है और असम में वह महागठबंधन में रहकर चुनाव लड़ रही है.

यह भी पढ़ेंःअसम : दोपहर दो बजे तक 55 फीसदी मतदान, मोदी-शाह पर कांग्रेस नेता का निशाना

वहीं, टीएमसी प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस समेत विपक्ष के कई नेताओं को चिट्ठी लिखकर समर्थन मांगा है. भाजपा आरोप लगा रही है कि ममता बनर्जी घबराई हुई हैं. उनको लग रहा है कि टीएमसी चुनाव हारेगी और वह खुद भी नंदीग्राम में हारेंगी. इसलिए, वह इस तरह के हथकंडे अपना रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details