जयपुर. घने कोहरे के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है. कोहरे का असर सड़क, रेल और हवाई सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोहरे के कारण परेशानी में पड़ गए. नागपुर से दिल्ली लौट रहे उनके चार्टर विमान को कोहरे के कारण जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया. इसके बाद राहुल गांधी ने यहां से फ्लाइट लेकर दिल्ली का सफर किया.
एयरपोर्ट अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत कोहरे के आगोश में है. घने कोहरे के चलते हवाई यातायात भी प्रभावित हो रहा है. कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया जा रहा है, तो कई रद्द भी हो चुकी हैं. इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा भी प्रभावित हुई है. गुरुवार रात को वो चार्टर विमान से नागपुर से दिल्ली लौट रहे थे, लेकिन दिल्ली में कम दृश्यता के चलते लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली, जिसके बाद राहुल गांधी के चार्टर विमान को जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया. जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद राहुल गांधी वीआईपी लाउंज में रुके. इसके बाद इंडिगो की नियमित फ्लाइट से राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इसी तरह कई अन्य फ्लाइट भी कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं कर पाई. कई फ्लाइट्स को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया जा रहा है. फ्लाइट्स के डायवर्ट होने से यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.