तुमकुरू/बैंगलुरु (कर्नाटक) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को कहा कि देश को भाईचारा सीखने और नफरत मिटाने की सख्त जरूरत है, जैसा कि 12वीं सदी के समाज सुधारक बसवेश्वर ने शिक्षा दी थी. राहुल ने गुरुवार को तुमकुरू में सिद्धगंगा मठ के शिवकुमार स्वामीजी को श्रद्धांजलि देने के बाद अपने संबोधन में कहा कि आपने वही शिक्षा दी, जैसा कि बसवेश्वर ने कहा था कि हम सभी एक हैं, हमें एक साथ रहना है, नफरत मिटाना है और जाति तथा धर्म से ऊपर उठना है.
एक अप्रैल को संत शिवकुमार स्वामीजी की 115वीं जयंती है. बसवेश्वर 12वीं शताब्दी के समाज सुधारक थे, जिन्होंने करुणा, प्रेम, और परोपकार के आधार पर लिंगायत संप्रदाय की स्थापना की थी. वह समाज में समानता लाने के पक्षधर थे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि देश को इस समय भाईचारा की सख्त जरूरत है, जो आप यहां शिक्षा देते हैं. आपका संगठन नफरत को खत्म कर रहा है, जो देश में तेजी से फैल रही है. मैं इसके लिए संत सिद्धलिंग स्वामीजी और उनकी टीम को बधाई देता हूं.
पढ़ें: राहुल गांधी की तेलंगाना नेताओं के साथ बैठक, एक्सिडेंटल पॉलिसी से जुड़ेंगे 40 लाख सदस्य
सिद्धगंगा मठ और शिवकुमार स्वामीजी के साथ अपने जुड़ाव को याद करते हुए कांग्रेस नेता ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि संस्था ने हजारों बच्चों को शिक्षा प्रदान करके उनके भविष्य को बेहतर दिशा दी है. केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि जब कभी भी मठ को जरुरत होगी, वह निश्चित रूप से मदद करेंगे. लिंगायत, कर्नाटक का एक शक्तिशाली एवं प्रभावशाली समुदाय है जिसकी अच्छी खासी आबादी है.
इधर, बैंगलुरु में उन्होंने पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कर्नाटक सरकार (Government Of Karnataka) को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वित्तीय हस्तांतरण प्रणाली पर काम कर ही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को कहा कि पहले मोदी चुनाव के समय भ्रष्टाचार की बात करते थे. आज अगर नरेंद्र मोदी कर्नाटक में आकर भ्रष्टाचार की बात करें और कहें कि मैं भ्रष्टाचार से लड़ना चाहता हूं तो शायद पूरा कर्नाटक हंसाना शुरू कर देगा और वह यह बात हिंदुस्तान में कहीं नहीं कह सकते हैं. नोटबंदी, गलत GST और कृषि कानून के कारण देश को नुकसान हुआ. आज देश की हालत यह है कि भाजपा चाहकर भी देश में रोजगार नहीं दे सकती, क्योंकि छोटे और लघु उद्योगों को भाजपा ने खत्म कर दिया है.