दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल विधानसभा चुनाव में सीएम उम्मीदवार प्रोजेक्ट नहीं करेगी कांग्रेस - पूर्व सीएम ओमन चांडी

केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केरल कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने आज दिल्ली में बैठक की. बैठक में केसी वेणुगोपाल, ओमन चांडी, रमेश चेन्निथला, तारिक अनवर समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे. बैठक में तय किया गया कि केरल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसी को भी सीएम पोस्ट के लिए प्रोजेक्ट नहीं करेगी.

तारिक अनवर
तारिक अनवर

By

Published : Jan 18, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 7:48 PM IST

नई दिल्ली : केरल में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को पार्टी आलाकमान से मुलाकात की. बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद थे.

केरल के कांग्रेस नेताओं और राहुल गांधी के बीच हुई बैठक में यह तय किया गया है कि अगले विधानसभा चुनाव में किसी भी नेता को सीएम उम्मीदवार के रूप में पेश नहीं किया जाएगा. 10 जनपथ पर हुई बैठक में केसी वेणुगोपाल, ओमन चांडी, रमेश चेन्निथला, तारिक अनवर अन्य नेता मौजूद रहें.

मीडिया से बात करते हुए तारिक अनवर ने कहा कि आज केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की. हमने आगामी चुनावों पर राहुल गांधी के साथ गहन चर्चा की.

हमारे कहा कि हमारा उद्देश्य कड़ी मेहनत करके यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) को सत्ता में लाना है. हमें युवा और महिला सशक्तिकरण पर ध्यान देने की जरूरत है. आगामी चुनावों में कांग्रेस का नेतृत्व कौन करेगा, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. अभी हम आगामी चुनावों में एक साथ लड़ने पर केंद्रित हैं.

बैठक में पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एसडी गांधी को आंध्र प्रदेश और पीवी खान को गुजरात कांग्रेस पार्टी का अल्पसंख्यक अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके साथ ही इम्तियाज अली खान को गुजरात कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन नियुक्त किया.

पार्टी की ओर से जारी प्रेस रिलीज.

पढ़ें-भाजपा की महिला इकाई ने की मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे थे कि केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी आगामी चुनावों में कांग्रेस की अगुवाई कर सकते हैं. हालांकि, बैठक के बाद इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है.

केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में खराब प्रदर्शन की गाज वर्तमान नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्निथला पर गिरने के कयास भी लगाए जा रहे थे. इस संबंध में भी कांग्रेस ने कोई टिप्पणी नहीं की है.

Last Updated : Jan 18, 2021, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details