नई दिल्ली\रायपुर : दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. जिसमें आगामी मिजोरम और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर फैसला हुआ. बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी और टीएस सिंहदेव मौजूद रहे. छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों पर चर्चा हुई.
50 से ज्यादा सीटों पर बनीं सहमति : आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी तय करने को लेकर कांग्रेस अंतिम दौर की बैठक 13 और 14 अक्टूबर को दिल्ली में होगी. सूत्रों की माने तो कांग्रेस 15 अक्टूबर को पहली सूची घोषित की जा सकती है. इसमें 50 से ज्यादा प्रत्याशियों के नाम तय होने की संभावना जताई जा रही है. कई सीटों पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है.जिन पर पार्टी फैसला लेगी.