दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल-प्रियंका ने मृतक किसान के परिजनों से की मुलाकात, आज जाएंगे बहराइच

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को भड़की हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन से बुधवार रात मुलाकात की. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता बृहस्पतिवार को बहराइच जाएंगे क्योंकि मृत चार किसानों में से दो किसान बहराइच के रहने वाले थे.

Congress
Congress

By

Published : Oct 7, 2021, 2:03 AM IST

लखीमपुर खीरी :कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहले पलिया तहसील पहुंचा और उसने मारे गए चार किसानों में से एक किसान लवप्रीत सिंह के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की और उन्होंने एक ही बात कही कि उन्हें मुआवजे की कोई परवाह नही हैं.

प्रियंका ने कहा कि उन्हें न्याय चाहिए. न्याय तब तक नहीं मिल सकता, जब तक मंत्री (गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा) इस्तीफा नहीं देंगे. क्योंकि उनके होते हुए निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती. वे गृह राज्य मंत्री हैं.

मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा को गिरफ्तार नहीं किए जाने के सवाल पर प्रियंका ने कहा कि जब हमें बिना प्राथमिकी और बिना किसी आदेश के गिरफ्तार कर सकते हैं तो फिर अपराधियों को क्यों गिरफ्तार नहीं करते? इस बीच राहुल गांधी ने लवप्रीत के परिजनों से मिलने के बाद ट्वीट किया कि शहीद लवप्रीत के परिवार से मिलकर उनका दु:ख बांटा लेकिन जब तक न्याय नही मिलेगा, तब तक यह सत्याग्रह चलता रहेगा. तुम्हारा बलिदान भूलेंगे नहीं, लवप्रीत.

प्रियंका ने मृतक किसान के परिजनों से की मुलाकात

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता किसान के चौखड़ा फार्म स्थित आवास पहुंचे. जहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार से बात की और उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. राहुल और प्रियंका ने लवप्रीत के परिजनों को गले लग कर ढांढस बंधाया. इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी शामिल रहे. इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल रहे.

राहुल और प्रियंका ने हिंसा में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के परिजनों से निघासन में मुलाकात की. जिसके बाद कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि आज पत्रकार रमन कश्यप के परिवार से मिलने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी निघासन, लखीमपुर खीरी पहुंचे. कश्यम के पिता ने बताया कि उसे कार से रौंदा गया तथा अगर सरकार ने घंटों तक आपराधिक लापरवाही न बरती होती तो उसकी जान बच सकती थी.

सूत्रों ने बताया कि बाद में प्रतिनिधिमंडल देर रात हिंसा का शिकार हुए एक अन्य किसान नछत्तर सिंह के धौरहरा स्थित घर पहुंचा. प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने कुछ पीड़ितों के परिवारों से बुधवार को मुलाकात की और शेष से बृहस्पतिवार को मुलाकात करेगा.

प्रियंका गांधी को सीतापुर में पीएसी अतिथि गृह में सोमवार सुबह से हिरासत में रखा गया था. उन्होंने कहा था कि वह रिहा होते ही लखीमपुर के लिए रवाना हो जाएंगी. उन्हें बुधवार दोपहर को हिरासत से रिहा कर दिया गया जिसके बाद वह राहुल एवं अन्य नेताओं के साथ लखीमपुर रवाना हो गईं.

राहुल-प्रियंका ने मृतक किसान के परिजनों से की मुलाकात

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि कांग्रेस नेता बुधवार देर रात लखनऊ लौट आएंगे. उनका बृहस्पतिवार को बहराइच जाने का कार्यक्रम हैं क्योंकि मारे गए चार किसानों में से दो बहराइच के रहने वाले थे.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के लखीमपुर दौरे से पहले किसानों के प्रदर्शन के दौरान तीन अक्टूबर को भड़की हिंसा में आठ लोग मारे गए थे. आरोप है कि घटना में एक एसयूवी ने चार किसानों को कुचल दिया जो तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

बाद में गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर भाजपा के दो कार्यकर्ताओं और एक चालक को पीट-पीटकर मार डाला जबकि हिंसा के दौरान एक स्थानीय पत्रकार की भी जान चली गई.

यह भी पढ़ें-लखीमपुर हिंसा पर बोलीं उमा भारती- खून की नदी में नाव चला कर विपक्षी सत्ता हासिल करना चाहते हैं

इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा और अन्य के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details