नई दिल्ली :कांग्रेस को डर है कि मध्य प्रदेश सरकार के कुछ अधिकारी मतगणना में सत्ताधारी भाजपा की मदद कर सकते हैं. कांग्रेस पार्टी के मध्यप्रदेश प्रभारी सीपी मित्तल ने ईटीवी भारत से बातचीत में अपनी आशंकाओं को व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों का एक वर्ग भाजपा की मदद के लिए नियमों के साथ छेड़-छाड़ कर सकता है. इसे लेकर पार्टी ने मध्यप्रदेश में अपने कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने को कहा है. बता दें कि 230 सदस्यीय मध्यप्रदेश विधानसभा के 17 नवबंर को मतदान हुआ था.
सीपी मित्तल ने कहा कि पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं को हर समय सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में अपनी अब तक की सबसे बुरी हार की ओर बढ़ रही है. वह अंतिम समय तक कुछ हेर-फेर करने की कोशिश करेगी. जिसमें भाजपा की ओर से पोषित कुछ अधिकारी भगवा पार्टी की मदद करने की कोशिश करेंगे. हमें सतर्क रहना है, लोकतंत्र की रक्षा करनी है और भाजपा को उसके नापाक मंसूबों में सफल नहीं होने देना है.