कठुआ/जम्मू:जम्मू कश्मीर विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष गुलाम हैदर मलिक समेत कांग्रेस के चार और नेताओं (Congress leaders resign) तथा अपनी पार्टी के 12 प्रमुख कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के समर्थन में सोमवार को अपनी-अपनी पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद (73) ने शुक्रवार को कांग्रेस के साथ अपने पांच दशक पुराने संबंधों को समाप्त करते हुए कहा था कि कांग्रेस 'समग्र रूप से नष्ट हो चुकी है' तथा इसका नेतृत्व आतंरिक चुनाव के नाम पर 'धोखा दे रहा है.' उन्होंने पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा था.
कठुआ की बानी विधानसभा से पूर्व कांग्रेस विधायक मलिक और दो पूर्व विधान परिषद सदस्य सुभाष गुप्ता तथा शामलाल भगत ने पार्टी आलाकमान को अपने इस्तीफे भेज दिये हैं. आजाद के करीबी सहयोगी और पूर्व मंत्री जीएम सरूरी ने कहा, 'हमें मलिक, गुप्ता और भगत से पत्र (समर्थन के) मिले हैं.' जम्मू कश्मीर कांग्रेस के महासचिव महेश्वर सिंह मन्हास ने भी आजाद के समर्थन में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.