दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस नेता खादर ने नामांकन किया - कर्नाटक कांग्रेस

कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए यूटी खादर ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. आपको बता दें कि बुधवार को स्पीकर पद के लिए चुनाव होना है.

congress leader ut khader
कांग्रेस नेता यूटी खादर

By

Published : May 23, 2023, 12:59 PM IST

बेंगलुरु:कर्नाटक के पूर्व मंत्री और पांच बार के विधायक यूटी खादर ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. मेंगलुरु विधानसभा क्षेत्र से विधायक खादर ने विधानसभा सचिव के कार्यालय में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार, मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान और अन्य कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया.

आपको बता दें कि बुधवार को स्पीकर पद के लिए चुनाव होना है. परंपरा के अनुसार, सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार को आम तौर पर सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में चुना जाता है. निर्वाचित होने पर खादर कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के पद पर कार्य करने वाले पहले मुस्लिम नेता होंगे. खादर ने पिछली विधानसभा में विपक्ष के उप नेता के रूप में कार्य किया था और पूर्व में मंत्री के रूप में भी कार्य किया था.

ये भी पढ़ें-Karnataka Assembly Election Result 2023 : 'पांच वादे' जिन पर कर्नाटक में कांग्रेस के पक्ष में हवा चली

135 सीटों के साथ कांग्रेस की सत्ता में वापसी:आपको बता दें कि कर्नाटक में स्पष्ट जनादेश के साथ कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई है. कांग्रेस को राज्य में अपने अभियान और राज्य के लोगों से किए गए पांच वादों का लाभ मिला है. कर्नाटक में कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, भाजपा 66 सीटों पर सिमट गई है. जेडीएस को 19 सीटें मिली हैं. इसके अलावा चार सीटें अन्य के खाते में गई हैं. इन चुनावों में कांग्रेस के वोट शेयर में भी इजाफा हुआ है. आपको बता दें कि साल 2018 में कांग्रेस का वोट शेयर 38 फीसदी के करीब था. इस बार ये चुनाव जीतना कांग्रेस से ज्यादा मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए काफीअहम था.

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details