नई दिल्ली:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय ने अग्निपथ योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपनी असंसदीय टिप्पणी से बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. मोदी सरकार की अग्निपथ योजना व राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता जंतर मंतर पर सत्याग्रह कर रहे हैं, इस दौरान कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने प्रधानमंत्री मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी की है.
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी की तुलना एडोल्फ हिटलर से की है. सहाय ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने हिटलर का सारा इतिहास पार कर लिया है हिटलर ने भी एक संस्था बनवाई थी उसका नाम था खाखी, मोदी हिटलर की राह चलेगा तो हिटलर की मौत मरेगा.'
बयान पर बवाल मचा तो ये बोले सहाय :सुबोधकांत के इस बयान पर बवाल होना तय था, लिहाजा जैसे ही वह धरना स्थल से निकले उनसे सवाल किया गया कि क्या वह अपने इस बयान पर खेद व्यक्त करेंगे. मीडिया के सवालों के जवाब में सुबोधकांत सहाय ने कहा कि उन्होंने एक कहावत का इस्तेमाल किया जो पुराने समय से इस्तेमाल की जाती रही है. ऐसे में इस बात को वापस लेने का सवाल नहीं उठता है. बार-बार सवाल पूछे जाने से सुबोधकांत सहाय झल्लाए हुए से भी दिखे.
भाजपा ने साधा निशाना :भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पीएम मोदी के खिलाफ इस्तेमाल की जाने वाली असंसदीय भाषा की आलोचना या निंदा नहीं करने के लिए कांग्रेस को लताड़ा. उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने नेताओं पर लगाम नहीं लगाएंगे क्योंकि उन्होंने ही उन्हें इस तरह के अपमानजनक बयान देने के लिए हरी झंडी दी है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रमन सिंह ने भी कहा कि सहाय की टिप्पणी को गांधी परिवार का मौन समर्थन है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रघुबर दास ने लोकतांत्रिक रूप से चुने गए पीएम के खिलाफ सहाय की टिप्पणी की निंदा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्रवाई से घबराई हुई है और डरी हुई है और यही कारण है कि पार्टी के पुराने नेता इस तरह के अपमानजनक बयान दे रहे हैं.
जयराम रमेश बोले-पीएम के प्रति अमर्यादित टिप्पणी से हम सहमत नहीं :वहीं, सुबोध कांत सहाय के बयान पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश की टिप्पणी सामने आई है. जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार की तानाशाही विचारधारा और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ निरंतर लड़ती रहेगी. परंतु प्रधानमंत्री के प्रति किसी भी अमर्यादित टिप्पणी से हम सहमत नहीं हैं. हमारा संघर्ष गांधीवादी सिद्धांतों और तरीक़े से ही जारी रहेगा.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले नागपुर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शेख हुसैन ने प्रधानमंत्री के खिलाफ असंसदीय टिप्पणी करते हुए कहा था, कि 'जैसे ...की मौत होती है वैसा ही नरेंद्र मोदी की होगी.' उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ का विरोध करते हुए यह बयान दिया था. पुलिस ने हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
पढ़ें- पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज