दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनिया मैसुरु पहुंचीं, 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होंगी - Sonia Gandhi visit Chamundeshwari Temple

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी आज दोपहर कर्नाटक के मैसूर पहुंचेंगी. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह मदिकेरी की यात्रा से पहले चामुंडी पहाड़ी पर जाकर पूजा करेंगी.

Congress leader Sonia Gandhi will arrive in Mysore Today
आज मैसूर पहुंचेंगी कांग्रेस नेता सोनिया गांधी

By

Published : Oct 3, 2022, 11:56 AM IST

Updated : Oct 3, 2022, 2:02 PM IST

मैसूर: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को कर्नाटक के मैसूरु पहुंच गईं. वह आगामी छह अक्टूबर को 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होंगी. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने नयी दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि सोनिया गांधी बृहस्पतिवार को यात्रा में शामिल होंगी.

उन्होंने कहा कि दशहरे के कारण चार और पांच अक्टूबर को यात्रा को विश्राम दिया जाएगा और फिर छह अक्टूबर की सुबह यात्रा प्रारंभ होगी. लंबे समय बाद सोनिया गांधी पार्टी के किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगी. स्वास्थ्य कारणों के चलते वह पिछले कुछ चुनावों में प्रचार भी नहीं कर सकी हैं.

राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गत सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 'भारत जोड़ो यात्रा' की शुरुआत की थी. इन दिनों यात्रा कर्नाटक में है. यात्रा का समापन अगले साल की शुरुआत में कश्मीर में होगा. इस यात्रा में कुल 3570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. वहीं, दूसरी तरफ, राहुल गांधी के श्रीरंगपटना के पास अपनी सुबह की पदयात्रा समाप्त करने और दोपहर में अपनी मां के साथ पूजा करने के लिए चामुंडी पहाड़ी पर आने की उम्मीद है.

पूजा के बाद सोनिया गांधी मदिकेरी के लिए रवाना होंगी. वहीं, राहुल गांधी दोपहर 2:30 बजे श्रीरंगपटना से पदयात्रा जारी रखेंगे और शाम को पांडुपुर के पास पदयात्रा समाप्त करेंगे. 4 और 5 अक्टूबर को आयुधपूजा के अवसर पर पदयात्रा का अवकाश है. वहीं, 6 अक्टूबर को कांग्रेस आदिचुचनगिरी मठ में एक कार्यक्रम आयोजित करेगी.

ये भी पढ़ें- king of cong : कांग्रेस के तीन बड़े प्रवक्ताओं ने दिया इस्तीफा, खड़गे के लिए करेंगे प्रचार

भारत जोड़ो पदयात्रा आज सुबह मैसूर के आर-गेट सर्कल से शुरू हुई और सुबह 9 बजे मांड्या जिले में प्रवेश कर गई. पदयात्रा में राहुल गांधी, सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार, वेणुगोपाल, सुरजेवाला समेत कई नेता शामिल रहे.

Last Updated : Oct 3, 2022, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details