नई दिल्ली : ऐसे समय में जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं, कांग्रेस पार्टी मणिपुर हिंसा को लेकर हमलावर है. पार्टी लगातार पीएम पर निशाना साध रही है. इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो मैसेज जारी कर राज्य के हालात पर चिंता जताई है.
सोनिया ने गांधी ने अपने संदेश में कहा है कि मणिपुर में जारी हिंसा से देश की अंतरात्मा को गहरा आघात पहुंचा है. उन्होंने सभी लोगों से शांति की अपील की है. सोनिया ने मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों के प्रति सहानुभूति जताई है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि प्रदेश के लोग जल्द से जल्द इस त्रासदी से बाहर निकल सकेंगे. सोनिया ने शांति और सौहार्द की अपील की.
सोनिया गांधी ने संदेश प्रसारित करने के लिए वीडियो का सहारा लिया. उन्होंने इस वीडियो में कहा, 'मणिपुर के लोग 50 दिनों से एक बड़ी मानवीय त्रासदी के साक्षी बने हैं.. अप्रत्याशित हिंसा हुई है जिससे लोगों का जीवन तबाह हो गया है और हजारों लोग बेघर हुए हैं. इसने राष्ट्र की अंतरात्मा पर आघात किया है.'
कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया ने उन लोगों के प्रति भी गहरी संवेदना व्यक्त की, जिन्होंने मणिपुर हिंसा में अपनों को खोया है. उन्होंने कहा कि आप सब लोग धैर्य बनाए रखें और हमें मणिपुर के लोगों पर पूरा भरोसा है.
कांग्रेस पार्टी बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठा रही है. पार्टी का कहना है कि इतनी बड़ी हिंसा हो गई, और यह हिंसा अब भी जारी है, इसके बावजूद पीएम ने इस पर कोई भी बयान जारी नहीं किया.
मणिपुर में कुकी समुदाय और मैतेई समुदाय के बीच विवाद चल रहा है. तीन मई को कुकी समुदाय ने एक रैली निकाली थी. उन्होंने मैतेई समुदाय को एसटी कैटेगरी में शामिल किए जाने का विरोध किया था. इस रैली के दिन से जो हिंसा शुरू हुई है, वह अब तक जारी है. इस हिंसा में अब तक एक सौ से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जबकि 50 हजार से भी ज्यादा लोग शिविरों में रहने के लिए मजबूर हैं. बता दें कि मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच एक महीने पहले भड़की हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मैतेई समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' के आयोजन के बाद हिंसक झड़पें शुरू हो गई थीं.
ये भी पढ़ें :Manipur Violence : मणिपुर हिंसा में अब तक 110 की मौत, 50 हजार विस्थापित, अमेरिका में कुकी समुदाय करेंगे विरोध