दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज

महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस के एक स्थानीय नेता शेख हुसैन ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया. वहीं, हुसैन ने अपनी सफाई में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उन्होंने किसी प्रकार का व्यक्तिगत हमला नहीं किया है. वह अपने भाषण के लिए खेद या माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है. इधर, नागपुर पुलिस ने शेख हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता

By

Published : Jun 15, 2022, 4:11 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 7:41 PM IST

नागपुर : महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस के एक स्थानीय नेता ने सोमवार को कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया. ये आपत्तिजनक टिप्पणी कांग्रेस नेता शेख हुसैन ने दिया है. इस विवाद को लेकर अब हुसैन ने सफाई दी है. हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उन्होंने किसी प्रकार का व्यक्तिगत हमला नहीं किया है. वह अपने भाषण के लिए खेद या माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है. इधर, शेख हुसैन के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस नेता शेख हुसैन के खिलाफ गिट्टीखदान थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद नागपुर पुलिस ने आखिरकार शेख हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज

दरअसल, नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ कर रही है. दूसरी ओर, राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर महाराष्ट्र के नागपुर में पार्टी द्वारा आयोजित विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने के दौरान कांग्रेस की नागपुर इकाई के पूर्व अध्यक्ष शेख हुसैन ने कथित तौर पर पीएम मोदी की आलोचना करते हुए उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की. प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज होने की खबर मिली है.

वहीं, हुसैन ने अपने भाषण को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोई व्यक्तिगत हमला नहीं किया है. अपने भाषण में केवल एक मुहावरे का इस्तेमाल किया है. मैंने पार्टी के पक्ष में बात की. मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है जिसके लिए मुझे खेद है या इसके लिए मुझे माफी मांगने की जरूरत है. मैं किसी भी परिणाम का सामना करने के लिए तैयार हूं.

दूसरी तरफ, कांग्रेस नेता शेख हुसैन की अपमानजनक टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के बारे में कांग्रेस की खराब टिप्पणी बताती है कि वे हताश और निराश है. वे छटपटाहट, बौखलहाट में इस प्रकार की टिप्पणी करते हैं. उन्हें माफी मांगनी चाहिए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए.

कांग्रेस नेता शेख हुसैन की अपमानजनक टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

इधर, भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस नेता शेख हुसैन के खिलाफ गिट्टीखदान थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद नागपुर पुलिस ने आखिरकार शेख हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. चंद्रशेखर बावनकुले के नेतृत्व में कुछ कार्यकर्ता गिट्टीखदान थाने पहुंच गए और शेख हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की. गिट्टीखदान थाने में पुलिस ने शेख हुसैन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 और 504 के तहत मामला दर्ज किया है.

बता दें कि राहुल गांधी के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नागपुर में ED कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं, मोदी के खिलाफ हुसैन की टिप्पणियों पर आपत्ति जताते हुए भाजपा की नागपुर इकाई ने कहा कि वह मंगलवार को कांग्रेस नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी. भाजपा प्रवक्ता चंदन गोस्वामी ने आरोप लगाया कि हुसैन ने विरोध स्थल पर अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया.

Last Updated : Jun 15, 2022, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details