बेलगावी : कांग्रेस उम्मीदवार सतीश जरकिहोली ने सोमवार को कर्नाटक की बेलगावी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस हाउस से अपने समर्थकों के साथ पहुंचे सतीश जरकीहोली ने चुनाव अधिकारी डॉ. हरीशकुमार को नामांकन पत्र के चार सेट सौंपे.
इस दौरान कर्नाटक विधानसभा में नेत प्रतिपक्ष सिद्धारमैया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, कांग्रेस नेता आरवी देशपांडे, एमबी पाटिल, लक्ष्मी हेब्बलकर, फिरोज सेठ, महंतेश कोजलगी और अंजली निंबालकर मौजूद थे.