मेरठ: कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को मेरठ में राहुल को राम बताने वाले अपने बयान पर हो रही आलोचनाओं के लिए बीजेपी पर पलटवार किया. सलमान खुर्शीद ने अपने बयान पर सफाई भी दी. कांग्रेस नेता के अनुसार, उन्होंने कहा था जहां राहुल गांधी नहीं पहुंचेंगे, वहां उनके दूत पहुंचेंगे और खड़ांऊ लेकर पहुंचेंगे. वह मेरठ राहुल के दूत बनकर पहुंचे हैं. सलमान खुर्शीद ने सवाल किया कि क्या मैं अपने नेता की तारीफ नहीं कर सकता. राहुल की तारीफ के लिए क्या नागपुर से पूछूंगा?
बता दें कि यूपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए सलमान खुर्शीद को कोर्डिनेटर बनाया गया है. मंगलवार को यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और कांग्रेस के वेस्टर्न यूपी के अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी मेरठ पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए सोमवार को दिए गए अपने बयान पर सफाई भी दी.
सलमान खुर्शीद ने कहा कि भारत की सभ्यता में राम हैं. हिंदू धर्म एक व्यापक धर्म है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि मैं नागपुर से पूछकर अपने नेता राहुल गांधी की तारीफ नहीं करूंगा. भगवान राम सबके हैं, भाजपा बहस कर इसे विवादित न बनाए. सलमान खुर्शीद ने कहा कि पहले भी भगवान राम को इमाम ए हिंद बताया गया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि भगवान राम और हिंदुत्व को लेकर किसी की मोनोपोली नहीं है. कोई भी हिंदू धर्म का कर्ताधर्ता होने का दावा नहीं कर सकता है. हिंदू एक असीम और व्यापक धर्म है. हिंदू धर्म के भगवानों पर पूरे देश की निष्ठा है.
सलमान खुर्शीद ने पूछे सवाल: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी जब पूछते हैं कि चीन हमारी धरती हड़प रहा है तो बीजेपी कहती है कि राहुल देश के सैनिकों का अपमान कर रहे हैं. जब मैं भगवान राम की तारीफ करता हूं तो वह कहते हैं भगवान राम का अपमान कर रहे हैं. सलमान खान ने आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि वह नागपुर से पूछ कर अपनी शब्दावली नहीं बदलेंगे. नागपुर इस देश का संचालन नहीं कर सकता.