कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पटना:भाकपा माले के राष्ट्रीय महाधिवेशनके दौरान विपक्षी दलों के सम्मेलन में संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता और देश के पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने नीतीश कुमार की तरफ इशारा करते हुए कहा जो आप चाहते हैं वही मेरी पार्टी भी चाहती है. उन्होंने प्यार का उदाहरण देते हुए कहा कि कभी कभी प्यार में एक समस्या होती है. तेजस्वी जी बेहतर समझते हैं कि प्यार में अक्सर ऐसा होता है, पहले आई लव यू कौन कहे. बात इसमें फंस जाती है. जो मैच्योर होते हैं वह जल्दी कह नहीं पाते लेकिन जो नौजवान होते हैं नए होते हैं, वह बेबाकी से अपनी बात कह देते हैं.
पढ़ें-Nitish Kumar: 'हमारे पक्ष में आपलोग भी नारा लगाइये', PM उम्मीदवारी पर नीतीश कुमार का बड़ा बयान
बोले सलमान खुर्शीद: 'पहले कौन कहेगा I Love You'" सलमान खुर्शीद ने कहा कि बात गुजरात मॉडल की होती है तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करेंगे कि आप बिहार मॉडल की बात कीजिये. आपने अपने निर्णयों से समाज में व्यापक बदलाव लाने का प्रयास किया है और इसका प्रचार-प्रसार जरूरी है. पूरे देश में जहां भी जाए प्रेम की बातें करें, भाईचारा की बातें करें. जो बिहार मॉडल है उसकी बातें करें. मैं आपकी बातों का समर्थन हर जगह देश में जाकर करूंगा. हाल ही में राहुल गांधी ने 3500 किलोमीटर की यात्रा की है और यह दिलों को जोड़ने वाली, हाथों को जोड़ने वाली यात्रा रही है.
"हम तैयार हैं लेकिन घोषणा होनी चाहिए. आपकी बातों को मैं पार्टी नेतृत्व तक पहुंचा दूंगा. जहां तक इस मामले में वकालत हो पाएगी मैं करूंगा. क्योंकि पेशे से मैं वकील भी हूं. मैं बताऊंगा कि यहां से भेजा गया प्रस्ताव बहुत अच्छा है, उसे जल्द स्वीकार किया जाए और विपक्षी एकजुटता की घोषणा कर दी जाए. इस घोषणा से पूरा माहौल बदल जाएगा हवा बदल जाएगी. जो लोग आज बड़ी-बड़ी बातें करते हैं वह खामोश हो जाएंगे क्योंकि उसके बाद उनकी हिम्मत नहीं बचेगी."- सलमान खुर्शीद, कांग्रेस नेता
विपक्षी एकता को लेकर नीतीश-तेजस्वी ने कही बड़ी बात:दरअसल सीपीआईएमएल के राष्ट्रीय महाधिवेशन में नीतीश और तेजस्वी ने एक स्वर में विपक्षी एकता को एकजुट करने के लिए कांग्रेस से जल्द फैसला लेने का आग्रह किया है. पटना के नेशनल कन्वेंशन में आयोजित इस कार्यक्रम का थीम फासीवादी हमले के खिलाफ लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए व्यापक विपक्षी एकता का निर्माण था.