जयपुर : राजस्थान में सियासी हालात हर पल बदल रहे हैं. दिल्ली में राजस्थान सीएम (Rajasthan CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के बीच मुलाकात के बाद माना जाने लगा था कि कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर समीकरण गहलोत के अनुकूल हो गए हैं. लेकिन, अब इस मामले में सचिन पायलट भी सक्रिय हो गए हैं. पायलट शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.
बताया जा रहा है कि पायलट दोपहर में सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. राजनीतिक सूत्रों की मानें तो पायलट भी सोनिया गांधी के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे. पायलट गुरुवार शाम को दौसा जिले में दौरा पूरा करने के बाद दिल्ली पहुंच गए हैं. कहा जा रहा है कि अब मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों के साथ ही राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट नहीं होने को लेकर भी अपनी बात कांग्रेस अध्यक्ष के सामने रखेंगे.
पढ़ें :राजस्थान में बजरी खनन की इजाजत, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी