दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव को लेकर BJP में डर, यूपी-उत्तराखंड और पंजाब में कांग्रेस मजबूत: सचिन पायलट

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) को लेकर राजनीतिक दल इस वक्त चुनावी अखाड़े में जोर आजमाइश कर रहे हैं. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गाजियाबाद से बीजेपी पर हमला बोला है. बीजेपी को लेकर उन्होंने क्या कुछ कहा है पढि़ए इस रिपोर्ट में.

sachin pilot election campiagn
चुनाव को लेकर BJP में डर, यूपी-उत्तराखंड और पंजाब में कांग्रेस मजबूत: सचिन पायलट

By

Published : Jan 27, 2022, 10:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के चुनाव होने हैं. पहले चरण के चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां मजबूती के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार में उतार रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी भी चुनाव प्रचार में अपना दमखम दिखाती हुई नजर आ रही है. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज गाजियाबाद पहुंचे. सचिन पायलट ने गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुशांत गोयल के लिए डोर टू डोर (Door To Door) प्रचार किया.

मीडिया से बातचीत के दौरान राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि गाजियाबाद की शहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है. भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सचिन पायलट ने कहा कि लखनऊ और दिल्ली से चल रही डबल इंजन की सरकार ने हर तरह से लोगों का शोषण करने का काम किया है. भाजपा सरकार ने किसानों को एक साल तक आंदोलन करने पर मजबूर किया. आंदोलनकारी अन्नदाताओं के लिए कील कांटे बिछाए गए. लाठीचार्ज किया गया और किसानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए. भाजपा सरकार ने मध्यमवर्ग समेत किसानों, दलितों, नौजवानों महिलाओं आदि का शोषण करने का काम किया है. भाजपा सरकार से परेशान होकर लोग बदलाव का मन बना चुके हैं.

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गाजियाबाद से बीजेपी पर हमला बोला है
पढ़ें: भाजपा से किसान या जाट कभी नहीं हो सकते नाराज : राजनाथ सिंह

सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश में बुलडोजर राज और तानाशाही रही है. शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली समेत तमाम क्षेत्रों में विफल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी उसी धरा पर आ गई है जिसके लिए भाजपा प्रसिद्ध है. चुनाव से पहले 80 बनाम 20, मंदिर मस्जिद, धर्म लव-जिहाद, जातिवाद आदि बातों से जनता परेशान हो चुकी है. जनता सिर्फ विकास चाहती है. आज भाजपा के मंत्री पार्टी को छोड़कर भाग रहे हैं. चुनाव को लेकर अंदर खाने भारतीय जनता पार्टी में सत्ता जाने का काफी डर है.

सचिन पायलट ने दावा करते हुए कहा कि हाथरस कांड से लेकर लखीमपुर खीरी में हुई घटना तक समाजवादी पार्टी और बसपा ने कोई आवाज नहीं उठाई. कांग्रेस इकलौती ऐसी पार्टी है जिसने धरने प्रदर्शन कर गिरफ्तारियां दी हैं. कांग्रेस पार्टी ने जनता को एक बेहतर विकल्प देने की कोशिश की है. जनता के सामने कांग्रेस पार्टी एक बेहतर विकल्प के रूप में मौजूद है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखंड और पंजाब में कांग्रेस पार्टी की स्थिति बहुत मजबूत है.

पायलट ने कहा कि गाजियाबाद की शहर विधानसभा सीट से सुशांत गोयल भारी वोटों से जीतकर निश्चित तौर पर विधानसभा जाएंगे. मुझे विश्वास है कि सुशांत गोयल को जनता अपना आशीर्वाद देगी और सुशांत गोयल जनप्रतिनिधि बंद कर क्षेत्र को विकास के रास्ते पर ले कर जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details