दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Defamation Case Against PM Modi: रेणुका चौधरी ने कहा-पीएम मोदी ने मुझे शूर्पणखा कहा, करुंगी मानहानि केस

कांग्रेस नेता ने पांच साल पुरानी संसद की कार्यवाही से एक छोटी सी क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ मानहानि का केस करुंगी.

Defamation Case Against PM Modi
रेणुका चौधरी की फाइल फोटो.

By

Published : Mar 24, 2023, 9:48 AM IST

नई दिल्ली:राहुल गांधी को सजा सुनाये जाने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा. उन्होंने एक ट्विट कर पीएम नरेंद्र मोदी उनकी मानहानि करने का आरोप लगाया. और कहा कि वह उनके खिलाफ केस करेंगी. उन्होंने पीएम को उस समय की याद दिलाई जब उन्होंने उन्हें 'रामायण की एक पात्र' के रूप में संदर्भित किया था. कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने यह ट्विट उस दिन किया जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने 2019 में उनकी 'मोदी उपनाम' टिप्पणी को मानहानि जनक पाया.

पढ़ें : Defamation Cases: दिल्ली में भाजपा और आप के इन 10 नेताओं पर चल रहे हैं मानहानि के मामले, जानें कौन हैं वो

इसके लिए उन्हें दोषी ठहराया. इस मामले में कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा भी सुनाई है. चौधरी ने पांच साल पुरानी संसद की कार्यवाही से एक छोटी सी क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा कि इस वर्गहीन अहंकारी ने मुझे सदन के पटल पर शूर्पणखा के रूप में संदर्भित किया. मैं उसके खिलाफ मानहानि का केस करूंगी. देखते हैं कि अब अदालतें कितनी तेजी से कार्रवाई करती हैं. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में राज्यसभा में अपने भाषण के बीच में रेणुका चौधरी की हंसी पर टिप्पणी की थी.

पढ़ें : Verdict Against Rahul Gandhi : राहुल पर कोर्ट के फैसले को लेकर कांग्रेस में मंथन, खड़गे व अन्य नेताओं ने की बैठक

कांग्रेस नेता की तेज हंसी से तत्कालीन उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के वेंकैया नायडू नाराज हो गये थे. उस समय पीएम ने उन्हें चौधरी को कुछ भी कहने से रोकते हुए कहा कि रेणुका जी को कुछ मत कहिए. रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का सौभाग्य आज जाके मिला है. रेणुका चौधरी के इस ट्विट पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि हां, रेणुका जी आप उनके खिलाफ तुरंत आज ही मानहानि का मुकदमा दायर करें. आपने बहुत देर तक प्रतीक्षा की है.

पढ़ें : Rahul convicted : राहुल गांधी ने 10 साल पहले जिस बिल को फाड़ा था, वही बना खतरा, जानिए क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details