नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी सोमवार को ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस वन स्थित एक मोटरसाइकिल वर्कशॉप पहुंचे. वह वहां करीब आधे घंटे रुके. इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत की. उनके काम के बारे में जाना और हर दिन आने वाली छोटी छोटी समस्याओं पर बातचीत की. साथ ही लोगों से भारत जोड़ो यात्रा के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने लोगों से जाना कि उनके नजरिए से भारत जोड़ो यात्रा कैसी रही.
राहुल जिंदाबाद के लगे नारे: राहुल गांधी के जब वर्कशॉप में आने की बात लोगों को पता चली तो वहां हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग कांग्रेस नेता की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. वहां मौजूद लोगों से राहुल गांधी ने हाथ मिलाया. इस दौरान वहां लगातार राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगते रहे.
वायरल सब्जी विक्रेता रामेश्वर से मिले राहुल गांधीःइसके बाद उन्होंने अपने आवास पर आजादपुर मंडी के वायरल सब्जी विक्रेता रामेश्वर से मुलाकात की और उनके दुख दर्द को सुना. फिर ट्वीट कर गांधी ने लिखा, 'रामेश्वर जी एक जिंदादिल इंसान हैं! उनमें करोड़ों भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक दिखती है. विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए मजबूती से आगे बढ़ने वाले ही सही मायने में 'भारत भाग्य विधाता' हैं.'