दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सब्जी विक्रेता रामेश्वर के साथ राहुल गांधी ने किया लंच, लिखा- उनमें दिखती है भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक - राहुल गांधी पहुंचे ओखला

राहुल गांधी सोमवार दोपहर ओखला पहुंचे. ओखला में वो करीब आधे घंटे रुके और लोगों से बातचीत की. वहीं इसके बाद उन्होंने अपने आवास पर आजादपुर मंडी वाले सब्जी विक्रेता रामेश्वर से मुलाकात की और लंच किया.

Congress leader rahul gandhi
Congress leader rahul gandhi

By

Published : Aug 14, 2023, 3:19 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 10:18 PM IST

अचानक ओखला पहुंचे कांग्रेस नेता.

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी सोमवार को ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस वन स्थित एक मोटरसाइकिल वर्कशॉप पहुंचे. वह वहां करीब आधे घंटे रुके. इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत की. उनके काम के बारे में जाना और हर दिन आने वाली छोटी छोटी समस्याओं पर बातचीत की. साथ ही लोगों से भारत जोड़ो यात्रा के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने लोगों से जाना कि उनके नजरिए से भारत जोड़ो यात्रा कैसी रही.

राहुल जिंदाबाद के लगे नारे: राहुल गांधी के जब वर्कशॉप में आने की बात लोगों को पता चली तो वहां हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग कांग्रेस नेता की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. वहां मौजूद लोगों से राहुल गांधी ने हाथ मिलाया. इस दौरान वहां लगातार राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगते रहे.

वायरल सब्जी विक्रेता रामेश्वर से मिले राहुल गांधीःइसके बाद उन्होंने अपने आवास पर आजादपुर मंडी के वायरल सब्जी विक्रेता रामेश्वर से मुलाकात की और उनके दुख दर्द को सुना. फिर ट्वीट कर गांधी ने लिखा, 'रामेश्वर जी एक जिंदादिल इंसान हैं! उनमें करोड़ों भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक दिखती है. विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए मजबूती से आगे बढ़ने वाले ही सही मायने में 'भारत भाग्य विधाता' हैं.'

रामेश्वर के साथ राहुल गांधी ने खाया खाना.

ये भी पढ़ें:सुबह-सुबह आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी, फल और सब्जी की बढ़ती कीमतों को लेकर की बात

इससे पहले इन इन जगहों पर पहुंचे हैं राहुल:इससे पहले राहुल गांधी 1 अगस्त की सुबह 4 बजे आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचे थे. मंडी में उन्होंने विक्रेताओं और ग्राहकों से फल और सब्जी की बढ़ती कीमतों पर बात की थी. इससे कुछ दिन पहले गांधी ने सोनीपत में किसानों के खेत पहुंच कर धान रोप रहे किसानों के साथ वक्त बिताया था और उनसे उनकी मूल समस्याएं जानी थी. इसके अलावा वो कुछ दिन पहले करोल बाग के बाइक रिपेयरिंग मार्केट पहुंच कर मैकेनिकों की समस्या जानी थी.

जानिए कौन हैं रामेश्वरः आजादपुर मंडी में सब्जी बेचने वाले रामेश्वर वहीं व्यक्ति हैं, कुछ दिनों पहले आजादपुर मंडी में रामेश्वर से राहुल गांधी ने मुलाकात की थी. इस मुलाकात की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और इस वीडियो में महंगाई का जिक्र करते हुए रामेश्वर भावुक हो गए थे. इस दौरान उनके आंसू छलक गए थे. सोमवार को वह राहुल गांधी से मिलने पहुंचे. राहुल गांधी के साथ लंच भी किया.

Last Updated : Aug 14, 2023, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details