दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi visited Furniture Market: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट, बढ़ई के साथ किया काम - राहुल गांधी पहुंचे कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट

Congress leader Rahul Gandhi visited Kirti Nagar Furniture Market: दिल्ली के कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी अचानक पहुंचे. इस दौरान उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.

d
d

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 4:52 PM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को अचानक कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने वहां कई बढ़ई से मुलाकात की. इसकी तस्वीरें कांग्रेस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की है. अभी हाल ही में वह आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे जहां उन्होंने कुलियों से मुलाकात की थी. इसके अलावा कुछ दिनों पहले आजादपुर मंडी में भी उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात की थी.

तस्वीर को शेयर करते हुए राहुल गांधी के एक्स हैंडल से लिखा गया, 'दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की. ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं. मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की.'

यह भी पढ़ेंः सब्जी विक्रेता रामेश्वर के साथ राहुल गांधी ने किया लंच, लिखा- उनमें दिखती है भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक

दिल्ली के फर्नीचर बाजार कीर्ति नगर को जानिएःदिल्ली का कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट एशिया का सबसे बड़ा फर्नीचर बाजार है. इस मार्केट में आपको रिटेल और थोक विक्रेताओं के साथ-साथ हर जरूरत का सामान मिल जाएगा. यहां पर बना फर्नीचर यूरोपियन देशों के साथ-साथ नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और पाकिस्तान तक जाता है. 80 के दशक में बसी इस मार्केट की कई विशेषताएं हैं.

यही वजह है कि दिल्ली के साथ-साथ देश के अलग-अलग राज्यों से लोग फर्नीचर खरीदने कीर्ति नगर मार्केट आते हैं. यहां पर सिर्फ फर्नीचर और डेकोरेटिव आइटम्स के शोरूम नहीं है बल्कि इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी है. इस वजह से लोगों को यहां डिजाइन, वैरायटी काफी संख्या में मिल जाती है. जो भी बजट में सामान को खरीदना चाहता है वह यहां उपलब्ध है.

यह भी पढ़ेंःआनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंच कुलियों से मिले राहुल गांधी, कुली की ड्रेस में सामान भी उठाते दिखे

ABOUT THE AUTHOR

...view details