देहरादून : कांग्रेस नेता राहुल गांधी 16 दिसम्बर को उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे. वहीं, उनसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का उत्तराखंड में कल (चार दिसम्बर) पहुंचेंगे. अब देखना यह है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विधानसभा चुनाव को लेकर कितना जोश बढ़ता है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी का देहरादून दौरा तय हो चुका है. 16 दिसंबर को राहुल गांधी देहरादून पहुंचकर सैनिकों को सम्मान और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आएंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के इस दौरे से एक दिन पहले ही कांग्रेस ने भी अपने नेता राहुल गांधी का उत्तराखंड दौरा जारी कर दिया है. राहुल गांधी 16 दिसंबर को देहरादून पहुंचेंगे. वह यहां सैनिकों को सम्मान देने के साथ ही जनसभा में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएंगे.