दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ankita Murder Case: दुमका की अंकिता को जिंदा जलाने के दोषियों को कड़ी सजा मिले: राहुल गांधी - रांची न्यूज

अंकिता हत्याकांड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इस तरह के अपराध करने वालों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिलेगी. Rahul Gandhi tweet in Ankita murder case.

Congress leader Rahul Gandhi
Congress leader Rahul Gandhi

By

Published : Aug 30, 2022, 6:37 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झारखंड के दुमका में एक लड़की को जिंदा जलाने वाले अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया (Rahul Gandhi tweet in Ankita murder case). 'अंकिता के साथ किए गए बर्बर व्यवहार और उसकी मौत ने हर भारतीय का सिर शर्म से झुका दिया है, उसे और उसके परिवार को न्याय तभी मिलेगा, जब अपराध करने वालों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिलेगी.' उन्होंने कहा कि आज का समय महिलाओं के लिए माहौल को सुरक्षित बनाने का है.

ये भी पढ़ें-Ankita Murder Case, झारखंड हाई कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, डीजीपी से मांगा जवाब

12वीं कक्षा की छात्रा अंकिता को एक युवक परेशान कर रहा था. अंकिता ने जब युवक को ठुकरा दिया और उसके परिवार से उसकी शिकायत कर दी, उसके बाद युवक ने उस पर पेट्रोल फेंककर उसे जिंदा जला दिया. गंभीर रूप से झुलसी हुई अंकिता ने शनिवार देर रात अंतिम सांस ली. उससे पहले उसने रांची के रिम्स में पांच दिनों तक जिंदगी के लिए संघर्ष किया. दुमका में सोमवार सुबह उसका अंतिम संस्कार किया गया. इस घटना के विरोध में झारखंड की उपराजधानी दुमका शहर दूसरे दिन भी बंद रहा.

अंकिता को आग लगाने वाला आरोपी शाहरुख अब जेल में है, लेकिन लोग सड़कों पर उतरकर उसे जल्द से जल्द कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चल रहा है. ट्विटर पर हैशटैग 'अंकिता हम शर्मिदा हैं' ट्रेंड कर रहा है.

झारखंड सरकार ने त्वरित कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन किया है. लोग इस बात से भी नाराज हैं कि जब अंकिता अस्पताल में मौत से जूझ रही थी तो किसी भी सरकारी प्रतिनिधि ने उसकी और उसके परिवार वालों की सुध नहीं ली. मौत से पहले अंकिता के बयान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रही है कि उसे जलाने वाला शाहरुख जेल जा चुका है, लेकिन फिर भी उसके लोग अंकिता के परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details