दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'वो इसीलिए मरी..क्योंकि उसने प्रॉस्टिट्यूशन से किया था इनकार', अंकिता हत्याकांड पर बोले राहुल गांधी - क्योंकि उसने प्रॉस्टिट्यूशन से किया था इनकार

अंकिता भंडारी हत्याकांड में बीजेपी के पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य का बेटे पुलकित आर्य और उसके दो साथी आरोपी हैं. वहीं, विपक्ष लगातार बीजेपी पर अपराधियों को संरक्षण देने के नाम पर निशाना साध रहा है. ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस ने राहुल गांधी ने भी तंज कसा है. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड पर कहा कि 'अंकिता भंडारी के मरने का एकमात्र कारण यह है कि उन्होंने प्रॉस्टिट्यूशन से इनकार किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 27, 2022, 8:03 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 8:49 PM IST

देहरादून: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नेतृत्व में कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. ऐसे में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुए अंकिता हत्याकांड को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड पर कहा कि 'अंकिता भंडारी के मरने का एकमात्र कारण यह है कि उन्होंने प्रॉस्टिट्यूशन से इनकार किया था. राहुल गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री बेटी बचाओं का नारा दे रहे हैं और बीजेपी बलात्कारियों को बचा रही है.

बता दें कि अंकिता भंडारी हत्याकांड (ankita bhandari murder case)को लेकर पूरे उत्तराखंड में आक्रोश देखा जा रहा है. इस हत्याकांड से जहां पूरा पहाड़ आहत है. वहीं, राजनीतिक दल इसे सियासी मुद्दा बनाने में जुटे हुए हैं. प्रदेश की राजनीति के साथ-साथ अब दिल्ली की राजनीति में भी अंकिता हत्याकांड की गूंज सुनाई दे रही है. जहां सत्ता पक्ष दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहा है. वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस अंकिता हत्याकांड को लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर है. इस हत्याकांड को बीजेपी के पूर्व राज्यमंत्री के बेटे पुलकित और उसके साथियों ने अंजाम दिया है.

अंकिता हत्याकांड पर बोले राहुल गांधी.
पढ़ें- Ankita Bhandari case: वनंत्रा रिजॉर्ट की पूर्व मैनेजर ने खोली पुलकित आर्य की पोल, देता था गंदे ऑफर

ऐसे में विपक्ष लगातार बीजेपी पर अपराधियों को संरक्षण देने के नाम पर निशाना साध रहा है. ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस ने राहुल गांधी ने भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ये भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिनकी विरासत होगी- सिर्फ भाषण, झूठे और खोखले भाषण. इनका शासन तो अपराधियों को समर्पित है. ऐसे में अब भारत चुप नहीं बैठेगा. वहीं, कुछ दिन पहले भी राहुल गांधी ने अंकिता हत्याकांड को लेकर ट्वीट किया था.

राहुल गांधी ने कहा दिल दहलाने वाली घटना: कांग्रेस सांसद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हो रहे लड़कियों पर अत्याचार के खिलाफ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड अंकिता हत्याकांड को लेकर प्रतिक्रिया दी है. राहुल ने ट्वीट किया कि मुरादाबाद और उत्तराखंड में युवतियों के साथ जो घटनाएं हुई हैं, उसने सबका दिल दहला दिया है. भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) में, मैं कई प्रतिभाशाली बच्चियों और युवतियों से मिल रहा हूं. उन्हें सुन रहा हूं. एक बात साफ है, हमारा भारत तब ही आगे बढ़ेगा, जब देश की महिलाएं सुरक्षित होंगी.

पढ़ें- राहुल गांधी ने अंकिता हत्याकांड पर सरकार को घेरा, महिला सुरक्षा पर कही ये बात

सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा पर साधा निशाना:कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बीजेपी नेता के बेटे के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को सोची समझी साजिश करार दिया है. सुप्रिया ने कहा कि रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाकर वहां साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई. जो न सिर्फ इस कार्रवाई बल्कि, प्रदेश की धामी सरकार पर सवालिया निशान खड़े करता है.

वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि उत्तराखंड के एक रिसॉर्ट में 19 साल की अंकिता भंडारी काम करती थी. जिसका मालिक पुलकित आर्य, जो कि भाजपा के पूर्व मंत्री विनोद आर्य का पुत्र है. पुलिकत ने अंकिता को देह व्यापार करने के लिए विवश किया, लेकिन जब अंकिता ने ऐसा करने से मना कर दिया. जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई.

Last Updated : Sep 27, 2022, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details