सिरोही.राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दल और उनके नेता कमर कस चुके हैं. जहां एक तरफ पीएम मोदी 10 मई को राजस्थान दौरा करेंगे. वहीं, पीएम मोदी से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी सिरोही के दौरे पर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी के दोरे से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी का सिरोही दौरे ने सूबे की सियासत में हलचल तेज कर दिया है. चुनावी साल में सियासी जानकर कई तरह के मायने निकाल रहे हैं. आबूरोड में कांग्रेस के सर्वोदय संकल्प शिविर में भाग लेने के बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे, यहां से वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को निजी विमान से माउंट आबू के पोलो ग्राउंड पहुंचे. पोलो ग्राउंड में पहुंचने पर प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी, मंत्री सुखराम बिश्नोई, पीसीसी सदस्य हरीश चौधरी सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. स्वागत के दौरान एक बारगी अव्यवस्था का भी माहौल देखा गया, जिससे राहुल गांधी भी नाराज हुए. पोलो ग्राउंड में स्वागत के बाद राहुल गांधी स्वामीनारायण की धर्मशाला में आयोजित कांग्रेस के सर्वोदय संकल्प शिविर में भाग लेने के लिए पहुंचे. यहां राहुल शिविर के समापन समारोह को संबोधित करेंगे.