दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul On Women Reservation Bill: महिला आरक्षण पर राहुल गांधी बोले - इसको आज ही लागू किया जा सकता है - महिला आरक्षण पर बोले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महिला आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण को आज लागू किया जा सकता है लेकिन केंद्र सरकार नहीं चाहती है.

Congress leader Rahul Gandhi attacked the central government regarding women's reservation
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महिला आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 1:35 PM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महिला आरक्षण को लेकर शुक्रवार को नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में केंद्र में बीजेपी की सरकार की खिंचाई की. उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बड़ी अच्छी चीज है लेकिन इसमें दो क्लॉज जोड़े गए हैं. पहला कि महिला आरक्षण से पहले जनगणना (सेंसस) करना पड़ेगा और दूसरा डिलिमिटेशन करना होगा. इन दोनों चीजों को करने में बहुत साल लगेंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई ये है कि महिला आरक्षण को आज लागू किया जा सकता है. लोकसभा और विधानसभा में 33 फीसदी सीट महिलाओं को दी जा सकती है. कोई उलझा हुआ मामला नहीं है. मगर सरकार ऐसा करना नहीं चाहती है. सरकार ने महिला आरक्षण देश के सामने रख दिया है लेकिन सच्चाई ये कि यह लागू आज से 10 साल बाद होगा.

ये भी नहीं मालूम की यह लागू होगा या नहीं. तो एक प्रकार ये ध्यान भटकाने तरीका है. डायवर्जन किस चीज से हो रहा है, डायवर्जन ओबीसी सेंसस से हो रहा है. उन्होंने कहा, 'मैने संसद में सिर्फ एक इंस्टीट्यूशन के बारे में बात की थी. कैबिनेट सेक्रेटरी और सेक्रेटरी जो देश की सरकार का सेंटर हैं. हिन्दुस्तान की सरकार को चलाते हैं, उनसे एक छोटा सा सवाल पूछा.

प्रधानमंत्री कहते हैं कि वो ओबीसी के लिए बहुत काम करते हैं. अगर प्रधानमंत्री इतना काम करते कर रहे हैं तो पहला सवाल ये है कि 90 लोगों में केवल तीन लोग ओबीसी कम्यूनिटी से क्यों हैं? दूसरा सवाल मैंने यही एनालिसिस बजट को देख कर किया है. पूरे देश का बजट क्या है? और ये जो ओबीसी ऑफिसर हैं इस बजट में से कितना कंट्रोल कर रहे है ? और क्या कंट्रोल कर रहे हैं ? आदिवासी क्या कंट्रोल कर रहे हैं ? दलित क्या कंट्रोल कर रहे हैं?

ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill: OBC कोटे और 2024 से महिला आरक्षण विधेयक लागू करने के विषय पर BJP बेनकाब हुई : कांग्रेस

ओबीसी ऑफिसर्स हिन्दुस्तान के पांच फीसदी बजट को कंट्रोल करते हैं. तो मुझे बात समझ में नहीं आ रही है कि प्रधानमंत्री हर रोज ओबीसी की बात करते है ओबीसी प्राइड की बात करते हैं लेकिन उन्होंने ओबीसी के लिए किया क्या? महिला आरक्षण बिल जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात का अफसोस है कि 2010 में यूपीए द्वारा लाए गए विधेयक के तहत ओबीसी कोटा प्रदान नहीं किया गया, तो उन्होंने कहा, 'सौ फीसदी अफसोस है. यह तब किया जाना चाहिए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details