नई दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महिला आरक्षण को लेकर शुक्रवार को नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में केंद्र में बीजेपी की सरकार की खिंचाई की. उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बड़ी अच्छी चीज है लेकिन इसमें दो क्लॉज जोड़े गए हैं. पहला कि महिला आरक्षण से पहले जनगणना (सेंसस) करना पड़ेगा और दूसरा डिलिमिटेशन करना होगा. इन दोनों चीजों को करने में बहुत साल लगेंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई ये है कि महिला आरक्षण को आज लागू किया जा सकता है. लोकसभा और विधानसभा में 33 फीसदी सीट महिलाओं को दी जा सकती है. कोई उलझा हुआ मामला नहीं है. मगर सरकार ऐसा करना नहीं चाहती है. सरकार ने महिला आरक्षण देश के सामने रख दिया है लेकिन सच्चाई ये कि यह लागू आज से 10 साल बाद होगा.
ये भी नहीं मालूम की यह लागू होगा या नहीं. तो एक प्रकार ये ध्यान भटकाने तरीका है. डायवर्जन किस चीज से हो रहा है, डायवर्जन ओबीसी सेंसस से हो रहा है. उन्होंने कहा, 'मैने संसद में सिर्फ एक इंस्टीट्यूशन के बारे में बात की थी. कैबिनेट सेक्रेटरी और सेक्रेटरी जो देश की सरकार का सेंटर हैं. हिन्दुस्तान की सरकार को चलाते हैं, उनसे एक छोटा सा सवाल पूछा.