मुंबई : अडाणी ग्रुप की कंपनियों में शेयरों की खरीद-बिक्री में कथित तौर पर गड़बड़ी की शिकायत के बाद कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाए हैं. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अडाणी मामले पर सरकार को घेरा है.
क्या कहा राहुल गांधी ने -कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडाणी मामले पर फिर से जेपीसी जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि आखिर हम जानना चाहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी जेपीसी जांच क्यों नहीं चाहते हैं. राहुल ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर सवाल है. उन्होंने कहा कि अडाणी मामले ने देश की छवि को नुकसान पहुंचाया है.
राहुल ने कहा कि आरोपी मोदी के करीबी हैं. यह बात फॉरेन मीडिया ने प्रकाशित की है, क्या इसके बाद जांच का मामला नहीं बनता है. राहुल ने कहा कि अडाणी ने भारत से पैसा विदेश भिजवाया और फिर उसे यहां पर निवेश किया. अडाणी डिफेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर में काम करते हैं, तो फिर देश की सुरक्षा का भी मामला इसमें शामिल है.
राहुल गांधी ने कहा कि सेबी में जिस व्यक्ति ने अडाणी को क्लीन चिट दी, वही व्यक्ति अडाणी की कंपनी में डायरेक्टर बन जाता है. राहुल गांधी ने कहा कि स्पष्ट होना चाहिए कि देश से बाहर भेजा गया एक अरब डॉलर किसका पैसा है? उन्होंने कहा कि आखिर जब सारे लोग सवाल पूछ रहे हैं, फिर भी न तो सीबीआई और न तो ईडी इनकी जांच कर रही है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इस समय जी-20 का माहौल है. इसलिए यह जरूरी है कि भारत की छवि को नुकसान न पहुंचे और इसके लिए जरूरी है कि इस मामले की जांच हो. राहुल ने कहा कि एक तरफ हम दुनिया के सामने यह कहते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था पारदर्शी है, वहीं दूसरी ओर फॉरेन मीडिया जब सवाल उठाता है, तो आप जांच नहीं करते हैं. राहुल ने कहा कि आखिर आप जवाब दीजिए, और बताइए कि ये जांच की रिपोर्ट है.
दरअसल, ओसीसीआरपी नाम के एक संगठन ने अडाणी ग्रुप की कंपनियों में गड़बड़ी होने का दावा किया है. ओसीसीआरपी को जॉर्ज सोरोस से पैसा मिलता है. सोरोस ने ही हिंडनबर्ग रिपोर्ट को भी प्रकाशित करवाया था. ओसीसीआरपी की रिपोर्ट के अनुसार अडाणी ग्रुप की कंपनियों में प्रमोटर के संबंधियों ने मॉरीशस से कंपनी बनाकर शेयर खरीदे थे. हालांकि, अडाणी ग्रुप ने इन आरोपों से साफ इनकार किया है. कंपनी ने कहा कि ये आरोप हिंडनबर्ग रिपोर्ट जैसे हैं, या फिर उसे आप रीसाइकिल्ड रिपोर्ट कह सकते हैं. ग्रुप ने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
इस मुद्दे को कांग्रेस पार्टी ने फिर से उठाया है. यह मुद्दा ऐसे समय में उठा है, जबकि एक ओर सरकार ने संसद के विशेष सत्र बुलाए जाने की घोषणा कर दी है, जबकि दूसरी ओर मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक जारी है. इस गठबंधन की बैठक के दौरान इसके संयोजक के नाम पर चर्चा हो सकती है. बैठक में भाग लेने वाले नेताओं का कहना है कि इंडिया का अपना लोगो भी होगा, और इसे इस बैठक के बाद जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :OCCRP Report on Adani Group : अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग जैसी ही एक और रिपोर्ट, शेयर भाव में गिरावट, ग्रुप ने बताया- रीसाइकिल्ड आरोप