चेन्नई :राहुल गांधी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में वे आज कन्याकुमारी पहुंचे.
कन्याकुमारी में राहुल गांधी ने रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री को खुद को टीवी पर देखना पसंद है इसलिए उन्हें लगता है कि तमिलनाडु टीवी की तरह है और वो रिमोट कंट्रोल की मदद से चैनल बदल सकते हैं क्योंकि मुख्यमंत्री भ्रष्ट हैं और मोदी के पास सीबीआई और ईडी है.
कन्याकुमारी में बोले राहुल गांधी दिल्ली सरकार तमिल संस्कृति का सम्मान नहीं करती है. उनके पास एक सीएम है जो वो सब कुछ करता हैं जो सरकार कहती है. सीएम (ई. के. पलानीस्वामी) राज्य का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं, वह प्रतिनिधित्व उसका जो मोदी उनसे करवाना चाहते हैं. एक व्यक्ति जो केवल मोदी के सामने झुकता है वह तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता है.
उन्होंने कहा, हमें नरेंद्र मोदी और आरएसएस का तमिल भाषा, संस्कृति और इतिहास को कुचलना और उसका अपमान करना स्वीकार नहीं है. हमें आरएसएस का अपने देश के लोगों को बांटना स्वीकार नहीं है.
उन्हें (सीएम) आरएसएस को तमिल संस्कृति का अपमान नहीं करने देना चाहिए. पीएम मोदी कहते हैं 'एक राष्ट्र, एक संस्कृति, एक इतिहास'. क्या तमिल एक भारतीय भाषा नहीं है? क्या तमिल का इतिहास भारतीय नहीं है या तमिल संस्कृति भारतीय नहीं है? एक भारतीय के रूप में, तमिल संस्कृति की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है.
राहुल गांधी ने कहा, मुझे बताया गया कि जब कामराज जी का निधन हुआ, तब उनका पूरा सामान एक छोटे सूटकेस में था. उनके जैसा नेता वास्तव में तमिल लोगों और उनकी आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है. वह अपने लोगों के लिए लड़ जाते, ऐसे ही सीएम की आपको जरूरत है.
पढ़ें :-आरएसएस ने संस्थागत संतुलन को नष्ट कर दिया : राहुल गांधी
बता दें कि पिछले दो दिनों से राहुल गांधी तमिलनाडु दौरे पर महिलाएं, खासकर सेल्फ हेल्प ग्रुप, मछुआरों, किसानों, छात्रों और पंचायत संगठन से जुड़े लोगों से संवाद कर रहे हैं. बताया जाता है कि कन्याकुमारी में भी राहुल इन लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे.
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव इस साल अप्रैल-मई में प्रस्तावित है.