हैदराबाद : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार शाम 5:30 बजे हैदराबाद पहुंचे. हनमकोंडा आर्ट कॉलेज के मैदान में रायतू संघर्ष सभा को संबोधित कर उन्होंने अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की. जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने राज्य की केसीआर सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. केसीआर का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि एक शख्स ने तेलंगाना में हजारों करोड़ रुपये का घोटाला किया. राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना के साथ धोखा करने और चोरी करने वालों के साथ कांग्रेस का कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के किसी सदस्य ने टीआरएस से अलायंस की बात की तो उसे हम पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. कांग्रेस के किसी मेंबर को टीआरएस और बीजेपी से गठबंधन के बारे में सोचना नहीं चाहिए. हम तेलंगाना राष्ट्र समिति और बीजेपी से सीधा मुकाबला करेंगे.
हनमकोंडा आर्ट कॉलेज का मैदान में जनसभा के लिए दो मंच बनाए गए थे. एक मंच पर राहुल गांधी और पार्टी के नेता टीपीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, सांसद उत्तम कुमार रेड्डी समेत कई नेता मौजूद रहे, दूसरे मंच पर उन किसानों के परिवारों को जगह दी गई, जिन्होंने खेती में नुकसान के बाद आत्महत्या कर ली थी. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना का गठन आसानी से नहीं हुआ था. यह तेलंगाना के लोगों के बलिदान से बना था. यह राज्य किसी एक व्यक्ति या एक परिवार के लिए नहीं बना है. उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना के गठन के 8 साल पूरे होने के बाद से यहां के लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. टीआरएस सरकार ने तेलंगाना के लोगों के सपनों को पूरा नहीं किया. किसानों और बेरोजगारों की आत्महत्या का सिलसिला जारी है. राहुल गांधी ने कहा कि सोनिया गांधी ने विरोध के बावजूद तेलंगाना का गठन किया था, हालांकि उन्हें पता था कि इससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान होगा मगर हमें उम्मीद थी कि नए राज्य बनने के बाद लोगों के सपने पूरे होंगे. मगर टीआरएस की सरकार ने लोगों की समस्याएं नहीं सुनीं. आज प्रदेश और देश में किसानों को समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है. जनसभा में कांग्रेस नेता ने वादा किया कि वह तेलंगाना के सपनों को पूरा करेंगे.