दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Modi Surname Case: पटना कोर्ट में नहीं पहुंचे राहुल गांधी, 25 अप्रैल को अगली सुनवाई

मोदी सरनेम का अपमान करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी 25 अप्रैल को पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होंगे. उनके वकील ने अदालत में आवेदन देकर बुधवार को उनकी सशरीर मौजूदगी से छूट देने की मांग की थी. जिसके बाद 25 अप्रैल की तारीख तय की गई है.

Congress Leader Rahul Gandhi
Congress Leader Rahul Gandhi

By

Published : Apr 12, 2023, 9:46 AM IST

Updated : Apr 12, 2023, 4:26 PM IST

पटनाः कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरनेमको लेकर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर बुधवार पटना में एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश होने वाले थे, लेकिन उनके वकील ने कोर्ट में आवेदन देकर उन्हें उपस्थिति से छूट की मांग की. जिसके बाद कोर्ट ने उनको 25 अप्रैल को सशरीर पेश होने का आदेश दिया है. उधर, इस पूरे मामले में याचिकाकर्ता और बीजेपी सांसद सुशील मोदी के वकील ने बेल कैंसिलेशन करने और उनको पटना में सिविल कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश देने के लिए आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ेंःModi Surname Row: राहुल गांधी की अभी कम नहीं हुई मुश्किलें, इस दिन पटना के MP MLA कोर्ट में है पेशी

2019 का है मामलाःपटना की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें सीआरपीसी की धारा 317 के तहत कोर्ट में पेश होकर बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा है. यह मुकदमा 2019 में सुशील कुमार मोदी ने दायर किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने मोदी समुदाय को चोर बताकर उनका अपमान किया है. बाद में राहुल ने कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया था, जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई थी. इस मामले में सुशील कुमार मोदी समेत पांच लोगों की गवाही पूरी हो गई है. मामले के याचिकाकर्ता सुशील मोदी का कहना है कि राहुल गांधी ने देश के लाखों मोदी सरनेम वालों को गाली दी है. पिछड़े समाज के जिन लोगों का सरनेम मोदी है, राहुल ने उनका अपमान किया है.

सूरत कोर्ट से मिल चुकी है दो साल की सजा:आपको बता दें कि इससे पहले सूरत की अदालत ने मोदी उपनाम पर अपनी टिप्पणी के संबंध में एक आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी को अधिकतम दो साल की जेल की सजा सुनाई है. सजा सुनाए जाने के बाद राहुल की संसद की सदस्यता भी रद्द कर दी गई है. सदस्यता रद्द होने के बाद उन्हें सरकारी बंगला भी खाली करना पड़ गया. इस सजा के खिलाफ राहुल ने ऊपरी अदालत में अपील की है. फिलहाल राहुल को उस मामले में भी जमानत मिली हुई है.

Last Updated : Apr 12, 2023, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details