संभल: उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री गुलाब देवी से सवाल पूछने पर संभल के पत्रकार की गिरफ्तारी पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के बाद अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि यूपी में एक पत्रकार को अपनी जिम्मेदारी निभाने पर जेल भेज दिया गया. वहां भाजपा चाहती है कि पत्रकार उनकी सिर्फ स्तुति करे, सवाल न करे.
मामला चंदौसी कोतवाली इलाके के ग्राम बुद्धनगर खंडवा का है, जहां उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी एक चेक डैम के उद्घाटन के लिए पहुंची थी. वहां एक पत्रकार ने राज्य मंत्री के कार्यक्रम में विकास कार्यों पर सवाल उठाते हुए शिकायतों की झड़ी लगा दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शुभम राघव ने पत्रकार संजय राणा के खिलाफ चंदौसी कोतवाली में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था.
वहीं पुलिस ने आरोपी पत्रकार को गिरफ्तार कर हथकड़ी लगाकर कोर्ट में पेश किया था. हथकड़ी लगे पत्रकार की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. वीडियो वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल उठाए थे. वहीं अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पत्रकार की वह दोनों वीडियो भी शेयर की हैं. जिसमें एक तरफ पत्रकार राज्य मंत्री गुलाब देवी से सवाल कर रहा है तो वहीं दूसरी वीडियो में वह पुलिस के साथ हथकड़ी में नजर आ रहा है. प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता पक्ष से सवाल पूछना सत्ता पक्ष के वादों को याद दिलाना और जनता के मुद्दों को जनप्रतिनिधियों के सामने रखना एक पत्रकार की जिम्मेदारी होती है. लेकिन, उत्तर प्रदेश में एक पत्रकार को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए जेल भेज दिया गया. पत्रकार की गिरफ्तारी पर उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा चाहती है कि मीडिया केवल स्तुति करे सवाल न पूछे. जहां एक तरफ अखिलेश यादव ने इस मामले में सरकार को घेरा है तो वही कांग्रेस ने भी अब इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ेंः Sambhal में पत्रकार ने शिक्षा मंत्री पर की सवालों की बौछार, दर्ज हुई एफआईआर, अखिलेश यादव ने ट्वीट से साधा निशाना