दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : प्रतापगढ़ में महिला को निर्वस्त्र घुमाने पर प्रियंका गांधी बोलीं- आरोपियों को जल्द मिलेगी सजा, सीएम ने की पीड़िता से मुलाकात, की ये घोषणा - 10 Lakh Rupees to Pratapgarh Victim

प्रतापगढ़ जिले में आदिवासी महिला को नग्न घुमाने की घटना पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कड़े शब्दों में निंदा की. प्रियंका ने अपराधियों को कड़ी सजा दिलाए जाने की अपील की है. वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने पीड़िता से मुलाकात करते हुए 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी की घोषणा की है.

Congress leader Priyanka Gandhi
Congress leader Priyanka Gandhi

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 6:19 PM IST

Updated : Sep 2, 2023, 7:50 PM IST

सीएम ने की पीड़िता से मुलाकात

जयपुर.राजस्थान के प्रतापगढ़ में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना को लेकर सियासत गरमा गई है. विपक्ष की ओर से उठ रहे सवालों के बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए अपराधियों को सजा दिलाना अति आवश्यक है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 4 नाबालिगों को निरुद्ध किया है.

10 लाख की सहायता, सरकारी नौकरी : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शनिवार दोपहर को धरियावद पहुंचकर पीड़िता से मुलाकात की. इस दौरान गहलोत ने कहा कि इन अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर कड़ी सजा दिलाई जाएगी. साथ ही सीएम गहलोत ने पीड़िता को 10 लाख रुपए की सहायता और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की.

पढ़ें. Woman Disrobed in Rajasthan : प्रतापगढ़ में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया, CM का पुलिस को सख्त निर्देश

अपराधियों को सजा आवश्यकःकांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए अपराधियों को सजा दिलाना अति आवश्यक है. राजस्थान सरकार ने त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ्तारी की है और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलाने की घोषणा की है. आशा है कि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा और इस नृशंस घटना को अंजाम देने वालों को सख्त सजा मिलेगी.

सीएम ने की पीड़िता से मुलाकातःमामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को प्रतापगढ़ के धरियावद पहुंचकर पीड़ित महिला और उसके परिवार से मुलाकात की. इस दौरान गहलोत ने कहा कि सभ्य समाज में इस तरह की घटनाओं तथा इनमें लिप्त अपराधियों का कोई स्थान नहीं है. ऐसी दुखद और अमानवीय घटनाओं की एक स्वर में निंदा होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर कड़ी सजा दिलाई जाएगी. इस दौरान गहलोत ने पीड़ित महिला को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की.

पढ़ें. women Disrobed in Pratapgarh: घटना को लेकर महिला संगठनों में गुस्सा, कहा- ऐसी हैवानियत बर्दाश्त नहीं, फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई

कड़ी कार्रवाई के निर्देश : मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रतापगढ़ घटना में पीहर और ससुराल के आपसी विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों का कृत्य घोर निंदनीय है. उन्होंने कहा कि घटना के संज्ञान में आते ही एडीजी क्राइम को मौके पर जाकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे, साथ ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये है मामला :प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में प्रेम प्रसंग के शक में पति ने महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया और उसका वीडियो वायरल कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 4 नाबालिगों को निरुद्ध किया है. ADG पुलिस एम. एन. दिनेश धरियावद में मौजूद हैं. घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.

Last Updated : Sep 2, 2023, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details