दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विपक्ष के पीएम फेस के लिए ममता ने किया खड़गे का नाम आगे! जानिए क्या बोले-कांग्रेस नेता थॉमस - Mamata Banerjee Mallilkarjun Kharge

PC Thomas on INDIA bloc meeting : इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) की चौथी बैठक मंगलवार को दिल्ली में हुई. बैठक में पीएम चेहरे के लिए किसी 'दलित के नाम' की चर्चा को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. Mamata Banerjee, Mallilkarjun Kharge, PM face, PC Thomas.

Mamata Banerjee Mallilkarjun Kharge
ममता बनर्जी मल्लिकार्जुन खड़गे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 19, 2023, 8:45 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 10:32 PM IST

नई दिल्ली : I.N.D.I.A गठबंधन की चौथी बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. सूत्रों का कहना है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रस्ताव दिया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ I.N.D.I.A गठबंधन के पीएम पद के चेहरे के रूप में पेश किया जाना चाहिए.

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा कांग्रेस प्रमुख मल्लिलकार्जुन खड़गे का नाम I.N.D.I.A अलायंस के पीएम चेहरे के रूप में प्रस्तावित करने की खबरों पर, केरल कांग्रेस नेता पीसी थॉमस ने कहा, 'जब वह बोल रही थीं, उन्होंने ऐसा सुझाव नहीं दिया कि अगर हम किसी दलित प्रधानमंत्री को पेश कर सकें तो अच्छा होगा. उन्होंने किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया. इस मामले पर ज्यादा चर्चा नहीं हुई क्योंकि वह बैठक के आखिरी में बार बोली थीं.'

खड़गे के नाम की चर्चा पर ये बोले हरियाणा के सीएम खट्टर : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा कांग्रेस प्रमुख मल्लिलकार्जुन खड़गे का नाम I.N.D.I.A अलायंस के पीएम चेहरे के रूप में प्रस्तावित करने की खबरों पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का कहना है 'कांग्रेस को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने अतीत में कुछ प्रयोग किए थे और सफल रहे. चाहे उन्होंने पीवी नरसिम्हा राव को पीएम बनाया या फिर मनमोहन सिंह को. पीवी नरसिम्हा राव 5 साल तक पीएम रहे और मनमोहन सिंह 10 साल तक पीएम रहे. लेकिन जैसे ही सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को आगे किया, 2009 के बाद हर कोई सब कुछ भूल गए.'

खट्टर ने कहा कि 'अगर वह (मल्लिकार्जुन खड़गे) कांग्रेस को फिर से मजबूत करने आए हैं तो यह अच्छी बात है. मैं अपने नेता प्रतिपक्ष से भी कहूंगा कि अगर वे हरियाणा में कांग्रेस को जिंदा रखना चाहते हैं, तो उन्हें किसी और को लाना चाहिए अगर वे दीपेंद्र (हुड्डा) के पीछे पड़े रहे तो यहां भी हालात वहां (दिल्ली) जैसे हो जाएंगे...'

ये भी पढ़ें

I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक: प्रधानमंत्री पद के चेहरे पर फैसला चुनाव बाद, सीट बंटवारा जनवरी मध्य तक

Last Updated : Dec 19, 2023, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details