नई दिल्ली : I.N.D.I.A गठबंधन की चौथी बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. सूत्रों का कहना है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रस्ताव दिया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ I.N.D.I.A गठबंधन के पीएम पद के चेहरे के रूप में पेश किया जाना चाहिए.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा कांग्रेस प्रमुख मल्लिलकार्जुन खड़गे का नाम I.N.D.I.A अलायंस के पीएम चेहरे के रूप में प्रस्तावित करने की खबरों पर, केरल कांग्रेस नेता पीसी थॉमस ने कहा, 'जब वह बोल रही थीं, उन्होंने ऐसा सुझाव नहीं दिया कि अगर हम किसी दलित प्रधानमंत्री को पेश कर सकें तो अच्छा होगा. उन्होंने किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया. इस मामले पर ज्यादा चर्चा नहीं हुई क्योंकि वह बैठक के आखिरी में बार बोली थीं.'
खड़गे के नाम की चर्चा पर ये बोले हरियाणा के सीएम खट्टर : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा कांग्रेस प्रमुख मल्लिलकार्जुन खड़गे का नाम I.N.D.I.A अलायंस के पीएम चेहरे के रूप में प्रस्तावित करने की खबरों पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का कहना है 'कांग्रेस को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने अतीत में कुछ प्रयोग किए थे और सफल रहे. चाहे उन्होंने पीवी नरसिम्हा राव को पीएम बनाया या फिर मनमोहन सिंह को. पीवी नरसिम्हा राव 5 साल तक पीएम रहे और मनमोहन सिंह 10 साल तक पीएम रहे. लेकिन जैसे ही सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को आगे किया, 2009 के बाद हर कोई सब कुछ भूल गए.'