दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Pawan Khera Stopped at Delhi Airport : कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर खूब हुआ ड्रामा, मिल गई राहत - कांग्रेस महाधिवेश की बैठक रायपुर

हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद दिल्ली एयरपोर्ट से असम पुलिस ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. असम पुलिस ने इसकी पुष्टि कर दी है. असम पुलिस के आईजीपी प्रशांत कुमार भूयान ने बताया कि असम के डीमा हासाओ जिले के हेफलॉंग पुलिस थाने में पवन खेड़ा के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है, इसी सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि पवन खेड़ा को रिमांड पर लिए जाने की तैयारी की जा रही है. इस बीच कांग्रेस इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई और खेड़ा को वहां से राहत मिल गई है.

Pawan Khera Stopped at Delhi Airport
दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Feb 23, 2023, 12:54 PM IST

Updated : Feb 23, 2023, 3:54 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को असम पुलिस ने नई दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से पहले एयरपोर्ट पर खूब ड्रामा हुआ. कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. पवन खेड़ा रायपुर जा रहे थे. रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन होना है.

गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतरने को कहा. पवन खेड़ा ने खुद इसकी जानकारी दी. खेड़ा ने कहा कि पुलिस ने उनसे उनके सामान को लेकर जानकारी मांगी थी, लेकिन उन्होंने कहा कि उनके पास सिर्फ हैंडबैग है. इसके बाद पुलिस ने कहा कि वे यात्रा नहीं कर सकते हैं.

पवन खेड़ा को रोके जाने की खबर जैसे ही कांग्रेसियों को लगी, वे बड़ी संख्या में दिल्ली एयरपोर्ट पर एकत्रित हो गए. उन्होंने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. पूरी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीआईएसएफ को तैनात किया गया. घटना-स्थल पर एयरपोर्ट पुलिस के साथ-साथ डीसीपी खुद मौजूद रहे. सूचना के अनुसार असम पुलिस ने दिल्ली पुलिस से रिक्वेस्ट किया था, कि उन्हें पवन खेड़ा की गिरफ्तारी में मदद की जाए. एयरपोर्ट पर असम पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे. हालांकि, इस पूरी घटना से इतर एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य है.

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि हमें रायपुर जाने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के अनुसार असम पुलिस ने पवन खेड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सुरजेवाला के अनुसार जब उनसे वारंट दिखाने को कहा गया, तो पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया.

कांग्रेस पार्टी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह तो ईडी के छापेमारी की तरह है. पार्टी ने कहा कि हमारे नेता कांग्रेस महाधिवेशन में भाग लेने के लिए जा रहे थे, लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया. पार्टी ने कहा कि वह इस तानाशाही रवैये का डटकर मुकाबला करेगी. आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी का महाधिवेशन छत्तीसगढ़ के रायपुर में होना है. इसमें वह भाग लेने के लिए जा रहे थे.

पवन खेड़ा कई मौकों पर विवादास्पद बयान देते रहे हैं. उन्होंने 17 फरवरी को एक बयान दिया था. इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता का नाम लेकर कुछ तंज कसा था. इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया था. कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर कांग्रेस के हौंसले को तोड़ने का प्रयास कर रही है, लेकिन उसे सफलता नहीं मिलेगी. कांग्रेस पार्टी की रायपुर में होने वाली बैठक से पहले वहां पर ईडी ने कांग्रेस के कई समर्थकों पर छापेमारी भी की थी. कहा जा रहा है कि उन लोगों पर छापेमारी की गई है, जो कांग्रेस को 'फंडिंग' करते रहे हैं.

जानकारी दे दें कि कांग्रेस के महाधिवेशन में 15 हजार से भी अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है. कांग्रेस पार्टी ने यह भी बताया कि उनके 9915 पीसीसी प्रतिनिधि इसमें हिस्सा ले रहे हैं. सभी जिला अध्यक्षों को भी शामिल किया गया है. साथ ही वे लोग भी शामिल होंगे, जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी का साथ दिया था. वैसे, पार्टी संविधान के अनुसार सिर्फ इलेक्टेड एआईसीसी सदस्य ही सीडब्लूसी के चुनावों में भाग ले सकते हैं. अभी सीडब्लूसी की जगह पर पार्टी ने 47 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया हुआ है.

ये भी पढ़ें :Congress leader mocks PM Modi's Father : पीएम मोदी के पिता का उड़ाया 'मजाक', बाद में कहा- कन्फ्यूजन में हो गया

Last Updated : Feb 23, 2023, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details