नई दिल्ली: विपक्ष के द्वारा अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की जांच को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग की जा रही है. इसी को लेकर बीते दिनों कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के द्वारा मीडिया से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता का मजाक उड़ाया गया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद खेड़ा विवाद में घिर गए थे. बताया जाता है कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने अडाणी-हिंडनबर्ग पर चुटकी लेते हुए पीएम मोदी के दिवंगत पिता का मजाक उड़ाते हुए उन्हें नरेंद्र गौतम दास मोदी कहा था. हालांकि सोमवार को खेड़ा ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कंफ्यूजन में ऐसा कह दिया था.
इस दौरान उन्होंने कहा था कि नरेंद्र गौतम दास मोदी को क्या समस्या है ?. खेड़ा ने कहा कि क्या यह गौतम दाम या दामोदर दास है? इतना ही नहीं फिर वह कहते हैं कि भले ही नाम दामोदर दास है लेकिन उनके कार्य गौतम दास के समान हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी है. हालांकि खेड़ा ने ऐसा गौतम दास मोदी के साथ आने के लिए गौतम अडाणी को मिलाया.