दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पवन खेड़ा ने सिंधिया को दिया जवाब, 'जो व्यक्ति कांग्रेस का नहीं हुआ, वह पीएम मोदी का कितना वफादार होगा' - सिंधिया पर कांग्रेस का प्रहार

कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तीखा प्रहार किया है. पार्टी ने कहा कि वह व्यक्ति जिसको कांग्रेस ने सबकुछ दिया, उसके बाद भी वह उस पार्टी का नहीं हुआ, तो वह पीएम मोदी के कितने वफादार होंगे.

pawan khera, scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया, पवन खेड़ा

By

Published : Apr 5, 2023, 5:59 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय मंत्री और पूर्व कांग्रेसी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तीखा हमला किया है. पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी 'पार्टी' का नहीं हुआ, वह भला प्रधानमंत्री मोदी का कितना भला करेंगे. खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री को भी इनसे सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल, सिंधिया ने कांग्रेस और राहुल गांधी, दोनों पर निशाना साधा था. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई काम नहीं बचा है, वह 'देशद्रोहियों' की आवाज उठाती है.

सिंधिया ने यह भी कहा कि एक बार जब राहुल गांधी मानहानि मामले में दोषी ठहरा दिए गए, तो फिर कांग्रेस उन पर विशेष तवज्जो क्यों दे रही है. उन्होंने ज्यूडिशियरी पर दबाव बनाए जाने को लेकर भी उनको निशाने पर लिया. सिंधिया ने कहा कि राहुल बार-बार सेना की बहादुरी का सबूत मांगते हैं, तो कभी ओबीसी का अपमान करते हैं, कभी वे यह भी कह देते हैं कि हमारे जवान चीनी सैनिकों से पिट रहे हैं. सिंधिया ने पूछा, आखिर यह सब क्या है.

इसके बाद सिंधिया ने कहा कि दरअसल, इस पार्टी, कांग्रेस, के पास अब कुछ नहीं बचा है. उनकी विचारधारा खत्म हो चुकी है और एक मात्र विचारधारा बची है वहां पर, वह है देशद्रोहियों की विचारधारा और यह हर समय देश के विरूद्ध काम करती है.

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सिंधिया को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अब जो व्यक्ति अपनी पुरानी पार्टी के प्रति वफादार नहीं रहा, वह किस तरह से डेमोक्रेसी को बचाने की बात कर रहा है. खेड़ा ने कहा कि हमारी लड़ाई लोकतंत्र को बचाने की है. कांग्रेस नेता ने कहा कि सिंधिया को जब भी सुर्खियां बटोरनी रहती है, तो कुछ न कुछ बयान दे देते हैं.

इसके बाद पवन खेड़ा ने कहा कि हम एक सलाह पीएम मोदी को देना चाहेंगे, कि जिस व्यक्ति को राहुल गांधी और कांग्रेस ने इतना अधिक सम्मान दिया, उन्हें आगे बढ़ाया, जब वह अपनी पुरानी पार्टी के नहीं हुए, तो क्या वह आपके होंगे. वह अभी भाजपा में नए-नए आए हैं. खेड़ा ने सिंधिया पर हमला करते हुए बताया कि वे तो आज भी अपने को 'महाराजा' कहलाना पसंद करते हैं, वे मानते हैं कि वह 'फर्स्ट क्लास सिटिजन' हैं, लेकिन हमलोग तो फाइट करने वाले आम लोग हैं.

आपको बता दें कि सिंधिया ने 2020 में कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी. पार्टी बदलने के बाद उनके समर्थक विधायकों ने भी मध्य प्रदेश कांग्रेस से त्याग पत्र दे दिया था और राज्य में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी. उनकी सरकार गिरने का बाद मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी.

ये भी पढ़ें :Scindia Attacks Rahul Gandhi : सिंधिया का राहुल गांधी पर हमला- न्यायपालिका पर बना रहे दबाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details