दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

काश! प्रधानमंत्री ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान किसी अस्पताल का दौरा किया होता : कांग्रेस - Visited the construction site of the new Parliament House

अमेरिका से वापस आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेंट्रल विस्टा दौरे को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सरकार पर निशाना साधा है. पवन खेड़ा ने कहा, अगर पीएम कोविड की दूसरी लहर के समय किसी अस्पताल का दौरा करते तो ये ज्यादा अच्छा होता, हम प्रधानमंत्री के इस दौरे को असंवेदनशील बताते हैं.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

By

Published : Sep 27, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए संसद भवन के निर्माण स्थल का दौरा करने को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि काश, उन्होंने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान किसी अस्पताल का दौरा किया होता, जब लोग अपने प्रियजन की जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे.

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री का नए संसद भवन के निर्माण स्थल का दौरा करना 'असंवेदनशील' रुख है. खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, तीन महीने पहले (दूसरी लहर) जब लोग अपने प्रियजन को बचाने की जद्दोजहद कर रहे थे, काश! उस वक्त प्रधानमंत्री किसी अस्पताल या किसी निर्माणाधीन अस्पताल का दौरा कर लेते.

यह भी पढ़ें-नया संसद भवन निर्माण : साइट पर पहुंचे पीएम मोदी, प्रगति का लिया जायजा

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को नए संसद भवन के निर्माण स्थल का दौरा किया और वहां चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. नए संसद भवन का निर्माण अगले वर्ष के दूसरे पूर्वार्ध तक पूरा होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें-'सेंट्रल विस्टा' पर विपक्ष की सियासत, जानें क्या कहते हैं प्रोफेसर वैद्य

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत की. अधिकारियों के अनुसार, 2022 में संसद का शीतकालीन सत्र नए भवन में होगा. संसद के नए भवन का क्षेत्रफल 64,500 वर्गफुट होगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details