नई दिल्ली :कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए संसद भवन के निर्माण स्थल का दौरा करने को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि काश, उन्होंने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान किसी अस्पताल का दौरा किया होता, जब लोग अपने प्रियजन की जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे.
पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री का नए संसद भवन के निर्माण स्थल का दौरा करना 'असंवेदनशील' रुख है. खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, तीन महीने पहले (दूसरी लहर) जब लोग अपने प्रियजन को बचाने की जद्दोजहद कर रहे थे, काश! उस वक्त प्रधानमंत्री किसी अस्पताल या किसी निर्माणाधीन अस्पताल का दौरा कर लेते.
यह भी पढ़ें-नया संसद भवन निर्माण : साइट पर पहुंचे पीएम मोदी, प्रगति का लिया जायजा