पुणे :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के चुनाव के लिए युवाओं को रास्ता देने की जरूरत है. पुणे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा संगठन में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मजबूत बनाने की बात की. युवा मजबूत होगा तो संगठन स्वत: ही मजबूत हो जाएगा. उन्होंने कहा, "महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय जैसे दिग्गज वहां (अध्यक्ष पद) बैठे थे, जिस पद पर जवाहरलाल नेहरू महज 40 साल की उम्र में हासिल किया था. उन्होंने ही लाहौर में झंडा फहराया और "पूर्ण स्वराज" का प्रस्ताव रखा था. अगर 1929-30 में जवाहरलाल नेहरू एआईसीसी के अध्यक्ष बन सकते हैं, तो 40 साल का व्यक्ति जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष क्यों नहीं बन सकता, वह ब्लॉक अध्यक्ष क्यों नहीं बन सकता.
पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने कहा, "पार्टी आत्ममंथन के दौर से गुजर रही है और इसी से समाधान की उम्मीद भी कर रही है. पार्टी को युवाओं के लिए रास्ता बनाना होगा. लगभग 50 प्रतिशत आबादी 25 वर्ष से कम उम्र की है. इससे पहले हमारे पास कांग्रेस नेताओं जैसे कि जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधीके बारे में पढ़ने के लिए पाठ्य पुस्तक में अध्याय थे . लेकिन वर्तमान सरकार उन सभी को किताबों को बदल रही है. इसलिए अब बच्चों को उनके बारे में कैसे पता चलेगा."