नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने बुधवार को भारतीय नोटों पर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने कहा कि नए नोटों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ लक्ष्मी गणेश की भी फोटो होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में भारतीय अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है. वहीं, अब यह मामला सियासी करवट लेने लगा है. पहले भारतीय जनता पार्टी ने इसको लेकर बयान दिया. वहीं, अब कांग्रेस भी इस मैदान में कूद पड़ी है.
कांग्रेस के सीनियर लीडर और सांसद मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय रुपयों की नई सीरीज पर महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ-साथ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की भी फोटो हो. अहिंसा, संविधानवाद और समतावाद एक अद्वितीय संघ में विलीन हो रहे हैं जो आधुनिक भारतीय प्रतिभा को पूरी तरह से जोड़ देगा.
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल के इस दांव पर बयान दिया. बीजेपी ने कहा कि यू-टर्न की पराकाष्ठा है और वह हिन्दू बनने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि यहां उनका पाखंड नजर आता है क्योंकि हाल ही में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दीवाली पर पटाखे जलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी.