दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पटना में बोले खड़गे- देश को जोड़ने के लिए है भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस का 50 प्रतिशत सीट युवाओं के लिए

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National Presidential Candidate Mallikarjun Kharge) पटना पहुंचे, जहां अपने लिए कांग्रेस नेताओं से वोट मांगा. और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो (Bharat Jodo Yatra) यात्रा को लेकर कहा कि वो भारत को एकजुट करने के लिए यात्रा कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

kharge
kharge

By

Published : Oct 11, 2022, 5:59 PM IST

पटना:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress Leader Mallikarjun Kharge) आज पटना पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस के डेलीगेट्स से मुलाकात किया और अपने पक्ष में वोट मांगा. सदाकत आश्रम में प्रेस कॉंन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं और डेलिगेट्स ने मिलकर मुझे चुनावी मैदान में उतारा है. मात्र 18 घंटा पहले हमें पता चला कि हम राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बनने वाले हैं. सभी प्रदेशों में डेलीगेट्स से मिलकर उनसे वोट मांग रहे हैं. कांग्रेस के सिद्धांत को आगे बढ़ाने का काम हम करेंगे.

ये भी पढ़ें-खड़गे के पक्ष में वोट मांगने आए प्रमोद तिवारी ने कहा-बिहार से शुरू हुए बदलाव का असर देश भर में दिख रहा

'इसी साल उदयपुर में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था. उसमें कांग्रेस के नेताओं ने जो एजेंडा तय किया है, वही हमारा चुनावी मेनिफेस्टो है. उसमें यह तय किया गया कि कांग्रेस के 50 सीटों पर युवाओं को भागीदारी दी जाएगी, हम उस फैसले को लागू करेंगे. असंगठित क्षेत्र के मजदूर और किसानों के कल्याण के लिए जो बातें की गई है, इसको पूरा करने का हमारा प्रयास रहेगा, गांधीवादी विचारधारा को आगे बढ़ाना है.'- मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार

मल्लिकार्जुन खड़गे ने BJP पर साधा निशाना :उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते (Mallikarjun Kharge Targets BJP) हुए कहा कि जिस तरह से भाजपा के लोग मनमानी कर रहे हैं, जिस तरह से लोकतंत्र खतरे में है, उस सब को बचाना भी कांग्रेस का धर्म है. पार्टी का जो सिद्धांत है, उसको आगे बढ़ाने का काम हम करेंगे. उनसे जब पूछा गया कि बिहार में जिस तरह से सभी विपक्षी दल एकजुट हुए हैं और आगे बढ़े हैं, पूरे देश में महागठबंधन बनाना है, विपक्ष को एकजुट करना है. इस पर आपकी क्या राय है?. तो उन्होंने कहा कि हम अभी अध्यक्ष नहीं है, अध्यक्ष पद संभालने के बाद इस सवाल का जवाब हम देंगे.

भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहा है समर्थन :कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे नेराहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo yatra) पर भी प्रतिक्रिया दी. यह कोई चुनावी यात्रा नहीं है, यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के जाति, धर्म, मजहब को लेकर जो समाज में विभेद किया जा रहा है, उस स्थिति को संभालने के लिए राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं. इसलिए इस यात्रा को चुनावी यात्रा से जोड़कर देखने की कोशिश ना करें. गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है. दोनों ही अपने समर्थन में कांग्रेस नेताओं के समर्थन पाने के लिए प्रचार कर रहे हैं.

बिहार में कांग्रेस के 597 डेलिगेट्स :आपको बता दें कि बिहार में कांग्रेस के 597 डेलिगेट्स है और सभी डेलोगेट्स मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा जो सभा की गई थी, उसमें मौजूद रहे. कुल मिलाकर देखे तो मल्लिकार्जुन खड़गे को वोटिंग को लेकर बिहार के कांग्रेस जन काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि मलिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के सच्चे सिपाही के रूप में सेवा की है. यही कारण है कि लगातार उन्हें कांग्रेस ने कोई न कोई पद दिया है. लोकसभा में विपक्ष के नेता भी बनाया गया है. वह कांग्रेस से ही जुड़े रहे हैं, पार्टी अब उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details