दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजनीतिक प्रतिशोध में ED के इस्तेमाल को लेकर खड़गे ने भाजपा पर बोला हमला - Rajy Sabha

राज्यसभा में राजनीतिक प्रतिशोध में ईडी के इस्तेमाल को लेकर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Leader of Opposition in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge) ने भाजपा पर बोला हमला बोला. उनका सवाल उठाया कि जब सदन चल रहा है ऐसे समय में ईडी के द्वारा बुलाया जाना क्या उचित है. वहींसदन के नेता पीयूष गोयल (Leader of the House Piyush Goyal) ने कहा कि सरकार कानून-प्रवर्तन एजेंसियों के काम में हस्तक्षेप नहीं करती है.

Mallikarjun Kharge
मल्लिकार्जुन खड़गे

By

Published : Aug 4, 2022, 8:00 PM IST

नई दिल्ली :राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Leader of Opposition in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge) ने गुरुवार को राजनीतिक प्रतिशोध के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) का उपयोग करने के लिए भाजपा पर हमला बोला. वहीं जवाब में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार कानून-प्रवर्तन एजेंसियों के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करती है. तीखी नोकझोंक के बीच कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर प्रवर्तन निदेशालय पर समन जारी करके विपक्ष को हतोत्साहित करने और डराने की कोशिश करने का आरोप लगाया. ईडी द्वारा उस वक्त समन किया गया जब संसद का सत्र चल रहा है जो दिखाता है कि 'मोदीशाही' का स्तर पर हर दिन नीचे गिरता जा रहा है.

वहीं सुबह खड़गे ने राज्यसभा में कहा, 'सदन की बैठक हो रही है. मैं भी इस सदन का एक सदस्य हूं और विपक्ष का नेता भी हूं. लेकिन मुझे इस वक्त ईडी का समन आता है कि जल्दी आइए.' खड़गे ने कहा कि उन्हें 12.30 बजे ईडी ने बुलाया है इसलिए कानून का पालन करने के लिए वह ईडी कार्यालय जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, '... जब सदन चल रहा है, उस वक्त ईडी द्वारा मुझे बुलाना, क्या यह उचित है?' उन्होंने कहा कि 'मैं कानून से बचना नहीं चाहता और मैं कानून का पालन करना चाहता हूं.' समन नेशनल हेराल्ड से जुड़े मुद्दे पर दिया गया है जबकि इससे पहले सोनिया गांधी और राहुल गांधी से ईडी के द्वारा पूछताछ की जा चुकी है. खड़गे ने कहा, 'कल पुलिस ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घरों को घेर लिया. क्या ऐसी स्थिति में लोकतंत्र जिंदा रहेगा? क्या हम संविधान के अनुसार काम कर पाएंगे? हम डरेंगे नहीं. हम इससे लड़ेंगे.'

मामले पर सदन के नेता पीयूष गोयल (Leader of the House Piyush Goyal) ने जवाब दिया कि सरकार कानून-प्रवर्तन एजेंसियों के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को कानून का सामना करना चाहिए और इससे भागना नहीं चाहिए और संसद को काम करने देना चाहिए. कांग्रेस पर पलटवार करते हुए गोयल ने कहा, 'वे (कांग्रेस) सत्ता में रहते हुए कानून-प्रवर्तन एजेंसियों के कामकाज में हस्तक्षेप कर रहे थे ...' गोयल ने यह भी कहा कि विपक्ष के नेता ने जो कुछ भी कहा वह पूरी तरह से निराधार है. मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया है. कांग्रेस नेता जमानत पर हैं और कांग्रेस नेताओं और विपक्ष के नेता को भागने के बजाय कानून का पालन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें - मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता, लोकतंत्र की रक्षा और सद्भाव के लिए लड़ता रहूंगा: राहुल गांधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details