सिवान :कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने पीएम मोदी पर हमला बोला (Kanhaiya Kumar Attacks PM Modi) है. सिवान में एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आप कहते हैं कि आपने चाय बेची, चलिए हम मान लेते हैं. वैसे हमने आपको चाय बेचते हुए भले ही नहीं देखा, लेकिन रेलवे ने बेचते हुए देखा है. इस सरकार में रेलवे से लेकर एयरपोर्ट और एयर इंडिया तक बिक गए हैं.
शहीदों एवं स्वंत्रता सेनानियों के सम्मान में 'भारत की आजादी का संघर्ष एवं मौजूदा चुनौतियों' पर सेमिनार को संबोधित करते हुए (Congress Leader Kanhaiya Kumar) कन्हैया कुमार ने कहा कि देश को आपस में बांटने के नाम पर सियासत की गई है. जब एनआरसी के नाम पर सियासत की गई, तब वे राजेन्द्र स्टेडियम में आए थे. गांधी मैदान में दूसरी बार और अब तीसरी बार मौलाना मजहरुल हक कॉलोनी होते हुए स्टैंड में आए हैं.
कन्हैया कुमार ने कहा कि अनेकों लोगों की कुर्बानियों की बदौलत हमें आजादी मिली. आजादी में जिन लोगों ने हिस्सा लिया, विरासत को आने वाली पीढ़ी के लिए बचाना है. आने वाली नस्लें पूछेंगी कि जब देश बिक रहा था तब आप कहां थे. जिसको देश बेचना है वो बीजेपी के साथ जाएं और जिसको बचाना है वो कांग्रेस के साथ आएं.