नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट में कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा ने याचिका दायर कर कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए पांच राज्यों में होने वाले चुनाव टालने की मांग की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ‘राहुल प्रियंका सेना’ नामक संगठन बनाने वाले शर्मा ने अपील की है कि ओमीक्रोन तेजी से फैल रहा है इसलिए चुनाव स्थगित कर दिए जाएं.
ये मामला गुरुवार को चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष लिस्टेड था, लेकिन इस बेंच के उपलब्ध नहीं होने की वजह से सुनवाई टल गई. याचिकाकर्ता की ओर से वकील रुद्र विक्रम सिंह ने कहा है कि उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इन राज्यो में मार्च तक चुनाव चलेगा जिसके परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.