नई दिल्ली:कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. इस पर पार्टी ने साफ कह दिया है इस बयान से उसका कोई सरोकार नहीं है. यह उनका निजी बयान है. वहीं, आज जम्मू में एक प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भी साफ कर दिया कि वे इस बयान से कतई सहमत नहीं हैं.
वहीं, काफी छीलालेदर होने के बाद दिग्गी राजा ने अफनी सफाई पेश की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि उनका सवाल सीधे केंद्र की मोदी सरकार से है. सेना का वह बहुत सम्मान करते हैं.उन्होंने यहां तक कहा कि उनकी दो बहिनों की शादी भी नौसेना के अधिकारियों से हुई है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए आगे लिखा कि मैं सेना का बहुत सम्माम करता हूं. उससे सवाल पूछने का कोई मतलब ही नहीं है. मेरा तो सरकार से सवाल है. बता दें, जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों को श्रीनगर से दिल्ली हवाई मार्ग से लाने के उसके (सीआरपीएफ के) अनुरोध पर सहमत नहीं हुई थी और पुलवामा में 2019 के एक आतंकी हमले में 40 सैनिकों को अपना बलिदान देना पड़ा था.