दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिग्विजय सिंह ने सीएम योगी को दी 'नसीहत', पीएम मोदी से न पढ़ें इतिहास-भूगोल - सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य

छत्तीसगढ़ पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा कि केंद्र कि मोदी सरकार अहम और अहंकार में डूबी सरकार है. जिस तरह से उनका अहंकार बढ़ता जा रहा है, उनका अंत निश्चित है. इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने यूपी के सीएम आदित्यनाथ को यह सलाह दे डाली है कि वह इतिहास और भूगोल का पाठ पीएम मोदी जी से न पढ़ें.

DIGVIJAY SINGH
DIGVIJAY SINGH

By

Published : Nov 16, 2021, 8:58 PM IST

रायपुर: इतिहास पर राजनीति का दौर इन दिनों हावी है. लगातार राजनेता ऐतिहासिक तथ्यों के सहारे बाण चला रहे हैं. अभी हाल में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जिन्ना पर विवादास्पद बयान दिया था. अब यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य और सिकंदर के बीच युद्ध पर बयान दिया है. इस बयान पर योगी आदित्यनाथ घिर गए हैं. योगी आदित्यनाथ ने अपने एक बयान में कहा कि चंद्रगुप्त मौर्य ने सिकंदर को युद्ध में हराया. इसके बाद भी इतिहासकार चंद्रगुप्त को महान न बताकर सिकंदर को महान लिखते हैं. इस मसले पर लगातार राजनेतओं के बीच बयान आ रहे हैं. अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने योगी को सलाह दी है कि वे इतिहास और भूगोल मोदी जी से न पढ़ें.

अहंकार में डूबी है मोदी सरकार-दिग्विजय सिंह

रायपुर में दिग्विजय सिंह ने कहा कि इतिहास और भूगोल, महंत अदित्यनाथ जी कृपया मोदी जी से न पढ़ें. इतना ही नहीं जब पत्रकारों ने पूछा कि छत्तीसगढ़ के मंत्रियों से केद्रीय मंत्री नहीं मिल रहे हैं तो इस सवाल पर दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार को अहंकारी बताया. उन्होंने कहा कि यह सरकार अहंकार में डूबी हुई सरकार है. जब अहंकार उस स्तर तक पहुंच जाता है तो उसका अंत निश्चित है.

दिग्विजय सिंह ने सीएम योगी को दी नसीहत

रायपुर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं देवव्रत सिंह (Devvrat Singh) के देहांत का समाचार सुनकर स्तब्ध रह गया हूं. किसे मालूम था देवव्रत सिंह इतने जल्दी चले जाएंगे. हमने देवव्रत सिंह को बच्चे के रूप में देखा था. उनके निधन से बहुत गहरा दुख पहुंचा है. दिग्विजय सिंह दिवंगत खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह (Khairagarh MLA Devvrat Singh) की तेरहवीं में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे थे.

पढ़ेंःहिन्दुत्व और मुगलों पर कांग्रेस नेताओं के बयान : शीर्ष नेतृत्व की चुप्पी, विहिप ने उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details