दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ दाखिल परिवाद पर हुई सुनवाई, गवाह ने दर्ज कराया बयान - दिग्विजय का गोलवलकर पर ट्वीट

पूर्व सर संघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर पर टिप्पणी के मामले में सोमवार को वाराणसी की एमपी एमएलए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई में चंदौली के निशात अख्तर ने अपना बयान दर्ज कराया. अगली तारीख आठ अगस्त तय की गई है.

c
c

By

Published : Jul 31, 2023, 11:54 AM IST

Updated : Jul 31, 2023, 2:36 PM IST

वाराणसी : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह को लेकर आज वाराणसी के एमपी एमएलए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में दाखिल किए गए परिवाद पर सुनवाई होगी. पूर्व सर संघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर गुरुजी को लेकर सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट और उनकी किताब के खिलाफ लिखी गई बातों को गलत बताते हुए एक परिवाद दाखिल किया गया है. जिस पर पिछले सुनवाई में गवाह सोनिया जैन अपना बयान दर्ज करवा चुकी हैं. सोमवार को चंदौली के निशात अख्तर ने अपना बयान दर्ज कराया है. कोर्ट में दाखिल बाद पर सुनवाई के बाद सुनवाई की अगली तिथि आठ अगस्त निर्धारित की गई है.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह.
बता दें, सीनियर एडवोकेट शशांक शेखर त्रिपाठी ने दिग्विजय सिंह पर दूसरे सर संघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और उनके खिलाफ गलत बातें लिखते हुए लोगों की भावनाओं को भड़काने के उद्देश्य से पोस्ट किए जाने की बात कहते हुए एक परिवाद कोर्ट में दाखिल किया है. जिसे कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया था. इस मामले में सिद्धगिरीबाग की रहने वाली सोनिया जैन ने शपथ बयान में 9 जुलाई 2023 को दिग्विजय सिंह के ट्वीट को देखने और उससे उनकी भावनाएं आहत होने की बात कहते हुए कोर्ट में अपना बयान भी दर्ज करवाया है.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह.
फिलहाल इस मामले मेंएडवोकेट शशांक शेखर ने आईटी एक्ट और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत दिग्विजय सिंह को तलब करते हुए विधिक कार्यवाही का अनुरोध अदालत से किया है. शशांक शेखर का कहना है कि इस मामले को लेकर 10 जुलाई को कैंट थाने में पुलिस को भी आवेदन दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद कोर्ट से इस प्रकरण पर कार्यवाही की अपील की गई है.
Last Updated : Jul 31, 2023, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details