दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता की दबंगई, बीच सड़क पर की कार ड्राइवर की पिटाई - राजस्थान में ड्राइवर की सरेआम पिटाई

राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक स्थानीय कांग्रेस द्वारा बीच सड़क पर एक कार चालक की पिटाई करने का मामला सामने आया है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजप सत्तारूढ़ कांग्रेस पर हमलावर है. (ईटीवी भारत पिटाई के इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.)

congress-leader-beaten up a car driver
कांग्रेसी नेता की दबंगई

By

Published : Apr 13, 2022, 1:35 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 5:35 PM IST

श्रीगंगानगर :राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में स्थानीय कांग्रेस नेता अशोक रॉयल ने एक ड्राइवर की सरेआम पिटाई कर दी. जिसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसकी कार ने नेताजी की गाड़ी को टक्कर मार दी थी. बीच सड़क पर ड्राइवर की पिटाई मानवता को शर्मसार करने (driver beaten by Sriganganagar congress leader) वाली है. पीड़ित ने कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

कांग्रेसी नेता ने ड्राइवर की पिटाई की

घटना 11 अप्रैल (सोमवार) की है. मामला रायसिंहनगर के 11TK रेलवे फाटक के करीब का है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, फाटक बंद होने की वजह से वाहनों की कतार लग गई. इसी दौरान फाटक पर खड़ी कांग्रेस नेता की कार में पीछे से आई कार टकरा गई. इसके बाद कांग्रेस नेता का पारा आसमान पर चढ़ गया. उन्होंने आव देखा न ताव झट से डंडा उठा अपना गुस्सा ड्राइवर पर उतार दिया. कांग्रेस नेता ने ड्राइवर की डंडों से पिटाई. इस बीच चालक नेताजी से माफी मांगता रहा, गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन नेताजी ने एक न सुनी.

इस दौरान आसपास पूरा मजमा लग गया. काफी संख्या में लोग आ गए, लेकिन नेताजी का रौब देखकर कोई उनको रोकने की जुर्रत नहीं कर रहा था. इस पूरे प्रकरण को लेकर रायसिंहनगर पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है और पुलिस ने जांच करना शुरू किया है. रायसिंहनगर थाना प्रभारी गणेश कुमार विश्नोई ने कहा है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है और पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का ट्वीट

भाजपा ने गांधी परिवार को घेरा
वहीं, कार चालक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टी भाजपा मुखर हो गई है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मामले में गांधी परिवार को ही लपेट लिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, गांधी सरनेम का दुरुपयोग करने के अलावा कांग्रेस के गांधियों ने बापू जैसा कुछ नहीं किया, जिसका सबूत श्रीगंगानगर में सड़क के गुंडे की भांति हिंसा करते ये कांग्रेसी नेता महोदय हैं. कांग्रेस का हश्र महात्मा गांधी जानते थे, इसलिए आजादी के बाद पार्टी की जरूरत नहीं समझते थे. शेखावत ने कहा कि बापू का सपना तभी पूरा होगा, जब कांग्रेस का अस्तित्व मिट जाएगा.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक के लॉज में मृत मिला ठेकेदार, मंत्री ईश्वरप्पा पर आरोप

Last Updated : Apr 13, 2022, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details