दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Chunav 2023: प्रियंका गांधी के नर्मदा पूजन पर अजीज कुरैशी ने उठाए सवाल, जानें क्यों बोला तबाही की राह पर कांग्रेस - अजीज कुरैशी ने कांग्रेस को चेताया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी अक्सर अपने बयानों के लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बार वे किसी विपक्षी पार्टी पर नहीं बल्कि अपनी ही पार्टी और प्रियंका गांधी के जबलपुर दौरे पर हुई नर्मदा आरती पर बयान दे रहे हैं. जानिए ईटीवी भारत से बातचीत में क्या बोले अजीज कुरैशी...

Aziz Qureshi
अजीज कुरैशी

By

Published : Jun 16, 2023, 4:24 PM IST

अजीज कुरैशी ने कही ईटीवी भारत से बात

भोपाल। एमपी के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से करवाई गई बजरंग बली की एंट्री और प्रियंका गांधी के नर्मदा पूजन को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने एतराज जताया है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अजीज कुरैशी ने कहा कि प्रियंका गांधी नर्मदा पूजन करने बेशक जाएं, कभी भी करें, लेकिन नर्मदा पूजन के बाद पॉलीटिकल इवेंट की शुरुआत करना ये गलत बात है. ये पंडित जवाहरलाल नेहरू का रास्ता भी नहीं. उन्होंने एमपी की लीडरशिप पर सवाल उठाते हुए कहा कि सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर नहीं तबाही के रास्ते पर कांग्रेस बढ़ रही है. हिंदू हाथ नहीं आएगा, जो हाथ थामें है वो मुसलमान छूट जाएगा.

बजरंग बली और गदा से चुनावी शुरुआत अनफोर्च्यूनेट: अज़ीज कुरैशी ने एमपी में कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा हनुमान जी और गदा दोनों बायस्ड विषय हैं. हिंदुओं के लिए हनुमानजी पूज्यनीय है. मुसलमानों के लिए भी होंगे, लेकिन ये भेदभाव पूर्ण बर्ताव है. ये जिस रास्ते पर कांग्रेस चली है वो रास्ता नहीं है.

दिग्विजय सिंह के साथ अजीज कुरैशी

नर्मदा पूजा के बाद प्रियंका की चुनावी सभा भी गलत: अज़ीज कुरैशी ने कहा कि मैं प्रियंका गाधी की नर्मदा पूजा की खिलाफत नहीं कर रहा हूं. वो हजार बार आएं नर्मदा पूजन करें. लेकिन नर्मदा पूजने के ठीक बाद पॉलीटिकल इवेंट करना बिल्कुल गलत है. ये पंडित जवाहरलाल नेहरु का रास्ता नहीं है. ये अनफोर्च्यूनेट है. नेहरु के टेड्रीशन्स के खिलाफ है. जिस सेक्यूलरिज्म की नींव नेहरू ने भारत में रखी थी. ये उसके खिलाफ है. बेहतर होता कि प्रियंका गांधी चुनाव अभियान की शुरुआत मजदूरों की मुलाकात से करती. किसान के खेत की मिट्टी तक जाती. जहां जवाहर लाला नेहरु की राख बिखरी हुई है. या किसी कल कारखाने से शुरुआत होती, जो नेहरु की देश को देन है. तो मान सकते थे कि कांग्रेस अपनी विचारधारा पर ही आगे बढ़ रही है.

यहां पढ़ें...

कांग्रेस के लिए तबाही का रास्ता है सॉफ्ट हिंदुत्व:अज़ीज कुरैशी ने कहा कि जिस सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर कांग्रेस जा रही है. उसके नतीजे मिलने लगे हैं. मुसलमान वोट बैंक कांग्रेस के हाथ से फिसल रहा है. अब देखिए ओवैसी जैसे लोग पैदा हो गए हैं. जो बीजेपी के एजेंट हैं. फिरकापरस्त ताकतें बहुत मजबूत हो रही हैं. आज आप पार्टी मुसलमानों के लिए काम कर रही है. जिस रास्ते पर कांग्रेस है, ये बर्बादी और तबाही का रास्ता है. मुस्लिम वोट कांग्रेस को मिल नहीं पाएगा और हिंदू वोटर साथ नहीं आएगा. कांग्रेस कहीं की नहीं रहेगी.

भारत जोड़ो यात्रा में अजीज कुरैशी

कांग्रेस जहर ए कातिल हुई जाती है: अज़ीज कुरैशी ने कहा कि बीजेपी से मुकाबले के चक्कर में कांग्रेस अपना माजी अपना पास्ट भूल गई है. अपना सैक्रीफाइज भूल गई है. उसने अपने आइडियोलॉजी को भूलकर सॉफ्ट हिंदुत्व को अपना लिया है. केवल इसलिए कि कैसे हिंदू वोट पर पकड़ बनाई जा सके. कांग्रेस ने देखा कि केवल एक जयश्री राम से सब खत्म हो गया. लिहाजा उन्हीं के नक्शेकदम पर चल दिए. जबकि मैं होता तो ऐसा कभी नहीं करता. संघ और बीजेपी को रोकने उन्हीं के नक्शेकदम पर चलना कोई बड़ी समझदारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details