भोपाल। एमपी के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से करवाई गई बजरंग बली की एंट्री और प्रियंका गांधी के नर्मदा पूजन को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने एतराज जताया है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अजीज कुरैशी ने कहा कि प्रियंका गांधी नर्मदा पूजन करने बेशक जाएं, कभी भी करें, लेकिन नर्मदा पूजन के बाद पॉलीटिकल इवेंट की शुरुआत करना ये गलत बात है. ये पंडित जवाहरलाल नेहरू का रास्ता भी नहीं. उन्होंने एमपी की लीडरशिप पर सवाल उठाते हुए कहा कि सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर नहीं तबाही के रास्ते पर कांग्रेस बढ़ रही है. हिंदू हाथ नहीं आएगा, जो हाथ थामें है वो मुसलमान छूट जाएगा.
बजरंग बली और गदा से चुनावी शुरुआत अनफोर्च्यूनेट: अज़ीज कुरैशी ने एमपी में कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा हनुमान जी और गदा दोनों बायस्ड विषय हैं. हिंदुओं के लिए हनुमानजी पूज्यनीय है. मुसलमानों के लिए भी होंगे, लेकिन ये भेदभाव पूर्ण बर्ताव है. ये जिस रास्ते पर कांग्रेस चली है वो रास्ता नहीं है.
नर्मदा पूजा के बाद प्रियंका की चुनावी सभा भी गलत: अज़ीज कुरैशी ने कहा कि मैं प्रियंका गाधी की नर्मदा पूजा की खिलाफत नहीं कर रहा हूं. वो हजार बार आएं नर्मदा पूजन करें. लेकिन नर्मदा पूजने के ठीक बाद पॉलीटिकल इवेंट करना बिल्कुल गलत है. ये पंडित जवाहरलाल नेहरु का रास्ता नहीं है. ये अनफोर्च्यूनेट है. नेहरु के टेड्रीशन्स के खिलाफ है. जिस सेक्यूलरिज्म की नींव नेहरू ने भारत में रखी थी. ये उसके खिलाफ है. बेहतर होता कि प्रियंका गांधी चुनाव अभियान की शुरुआत मजदूरों की मुलाकात से करती. किसान के खेत की मिट्टी तक जाती. जहां जवाहर लाला नेहरु की राख बिखरी हुई है. या किसी कल कारखाने से शुरुआत होती, जो नेहरु की देश को देन है. तो मान सकते थे कि कांग्रेस अपनी विचारधारा पर ही आगे बढ़ रही है.