दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Adhir targets Mamata : अडाणी मामले पर ममता की चुप्पी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर चौधरी

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को अडाणी मुद्दे पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी के अडाणी के साथ अच्छे संबंध हैं, इसलिए वह कुछ नहीं बोल रहीं हैं. अधीर रंजन ने कहा कि ममता बनर्जी के अब मोदी सरकार से भी संबंध बेहतर हुए हैं.

Congress Leader AR Chowdhury targets Mamata Banerjee
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर चौधरी

By

Published : Feb 7, 2023, 12:35 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 1:46 PM IST

कोलकाता :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि अडाणी समूह को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर ममता बनर्जी की चुप्पी बहुत कुछ कहती है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि उन्हें ऊपर से आदेश आया है कि इस मामले पर कुछ भी न बोलें. कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख चौधरी ने यह भी दावा किया कि बनर्जी शायद ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहेंगी, जिससे अडाणी समूह के हितों को नुकसान पहुंचे, क्योंकि इस समूह के पास ताजपुर बंदरगाह परियोजना का ठेका है.

पढ़ें : BJP parliamentary party meeting: पीएम मोदी ने सांसदों से बजट के प्रावधनों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया

चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि बनर्जी की चुप्पी की केवल एक वजह हो सकती है - मोदी के साथ उनकी निकटता और अडाणी से नई दोस्ती. ताजपुर बंदरगाह अडाणी समूह बनाएगा और इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं. दीदी ने अडाणी समूह को हर तरह की मदद देने का वादा किया है. चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें (ममता बनर्जी) मोदी या अडाणी समूह से ऐसा कुछ भी नहीं करने के निर्देश हो सकते हैं जो समूह के हितों के खिलाफ हो.

पढ़ें : Parliament Budget Session 2023 : लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित

वहीं, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने अडाणी मुद्दे पर सेबी को पत्र लिखा है. मनीष तिवारी ने कहा कि मैंने अडाणी मुद्दे पर सेबी अध्यक्ष को लिखा है, क्योंकि नियामक प्रक्रिया की विश्वसनीयता दांव पर है. इसलिए, सेबी की विश्वसनीयता बहाल करने के लिए अडाणी समूह के खिलाफ उन आरोपों की जांच होनी चाहिए. मनीष तिवारी ने कहा कि हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में जो आरोप लगाए हैं वो सही हैं या गलत उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

पढ़ें: Food poisoning : कर्नाटक में 137 नर्सिंग छात्र अस्पताल में भर्ती

Last Updated : Feb 7, 2023, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details