कोलकाता :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि अडाणी समूह को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर ममता बनर्जी की चुप्पी बहुत कुछ कहती है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि उन्हें ऊपर से आदेश आया है कि इस मामले पर कुछ भी न बोलें. कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख चौधरी ने यह भी दावा किया कि बनर्जी शायद ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहेंगी, जिससे अडाणी समूह के हितों को नुकसान पहुंचे, क्योंकि इस समूह के पास ताजपुर बंदरगाह परियोजना का ठेका है.
चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि बनर्जी की चुप्पी की केवल एक वजह हो सकती है - मोदी के साथ उनकी निकटता और अडाणी से नई दोस्ती. ताजपुर बंदरगाह अडाणी समूह बनाएगा और इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं. दीदी ने अडाणी समूह को हर तरह की मदद देने का वादा किया है. चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें (ममता बनर्जी) मोदी या अडाणी समूह से ऐसा कुछ भी नहीं करने के निर्देश हो सकते हैं जो समूह के हितों के खिलाफ हो.